बेमेतरा जिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं को ‘सोनोग्राफी’ की सुविधा बंद! भाजपा नेत्री संध्या परगनिहा ने सौंपा ज्ञापन

जिला अस्पताल बेमेतरा (District Hospital Bemetra) में गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी की सुविधा नहीं मिल रही है, जिससे बेमेतरा जिला की जनता ....

  • Written By:
  • Updated On - September 12, 2023 / 08:57 PM IST

बेमेतरा। जिला अस्पताल बेमेतरा (District Hospital Bemetra) में गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी की सुविधा नहीं मिल रही है, जिससे बेमेतरा जिला की जनता परेशान है। भाजपा नेत्री संध्या परगनिहा (BJP leader Sandhya Parganiha), सावित्री रजक, जमीन बंछोर, प्रमिला साहू, लक्मी लहरे, ममता साहू सहित अन्य महिलाओ ने बेमेतरा जिलाधीश को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र ही सोनोग्राफी हेतु चिकित्सक और तकनीशियन की व्यवस्था करने की मांग की है। पत्रकारवार्ता के दौरान जिला पंचायत सभापति अंजू बघेल जी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

  • संध्या परगनिहा भाजपा नेत्री एवं सह प्रभारी भाजपा महासमुंद जिला ने कहा कि विगत 1 वर्ष से गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी के लिए भटकना पड़ रहा है। बीच में सोनोग्राफी की सुविधा प्रारंभ होती है जो बमुश्किल 15 से 30 दिन ही चल पाती है फिर सोनोग्राफी सुविधा बंद हो जाती है। जिला अस्पताल में सोनोग्राफी के लिए डॉक्टर और तकनीशियन की कमी है। जिसके कारण सोनोग्राफी सुविधा बंद है।जिला का एकमात्र सरकारी अस्पताल जहां सोनोग्राफी की सुविधा नहीं होना अत्यंत दुःखद है। बेमेतरा जिला स्वयं स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव का प्रभार जिला है। जहाँ की स्थिति ऐसी है तो बाकी जगह का हाल ही बेहाल होगा।

संध्या परगनिहा ने आगे कहा कि जिला अस्पताल में सोनोग्राफी की सुविधा नहीं होने से गर्भवती महिलाओं को दर-दर भटकना पड़ता है इसके साथ ही आर्थिक नुकसान का भी सामना करना पड़ता है। प्राइवेट अस्पताल में सोनोग्राफी कराने से 1200 से 2000 रुपये तक का भार गर्भवती महिलाओं को झेलना पड़ रहा है। जिला अस्पताल में 1 सप्ताह के भीतर सोनोग्राफी हेतु चिकित्सक और तकनीशियन की व्यवस्था करने की मांग की है। 1 सप्ताह के अंदर सोनोग्राफी सुविधा प्रारंभ नहीं होने पर भाजपा महिला मोर्चा के नेतृत्व में उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस आंदोलन की सम्पूर्ण जानकारी जिला प्रशासन की होगी।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : भूपेश की बड़ी घोषणा : कमर्शियल हब में 540 रुपए ‘वर्गफीट’ में मिलेगा व्यवसायियों को भूखंड