GT vs DC: साई सुदर्शन का T-20 में करिश्मा, बनाए ऐसा महारिकॉर्ड जो अब तक कोई नहीं कर सका

By : dineshakula, Last Updated : May 19, 2025 | 11:46 am

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में गुजरात टाइटंस (GT) के स्टार बल्लेबाज़ साई सुदर्शन ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में एक ऐसा ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया है, जिसे आज तक कोई बल्लेबाज़ हासिल नहीं कर सका। दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 61 गेंदों में 108 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को 10 विकेट से शानदार जीत दिलाई। इस पारी के साथ साई सुदर्शन ने T-20 क्रिकेट के इतिहास में अपने पहले 2000 रन बिना एक भी बार 0 पर आउट हुए बनाने का अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

साई सुदर्शन टी-20 क्रिकेट इतिहास के पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआती 2129 रन (57 मैच, 56 पारियां) बिना किसी पारी में ‘डक’ (0 रन) पर आउट हुए बनाए हैं। ये उपलब्धि उन्हें टी-20 क्रिकेट में बाकी तमाम दिग्गजों से अलग और खास बनाती है।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस मुकाबले में साई सुदर्शन ने 12 चौके और 4 छक्के जड़े। उन्होंने शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 205 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। शुभमन गिल भी 93 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों बल्लेबाजों की इस साझेदारी ने दिल्ली को पूरी तरह मुकाबले से बाहर कर दिया।

साई सुदर्शन का यह आईपीएल करियर का दूसरा शतक था, और दोनों शतक उन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए ही बनाए हैं। गुजरात की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों की सूची में वह अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में टॉप पर शुभमन गिल हैं, जिनके नाम गुजरात के लिए अब तक चार शतक दर्ज हैं।

आईपीएल 2025 सीज़न में भी साई सुदर्शन ने धमाल मचा रखा है। उन्होंने अब तक 12 मैचों में 617 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। उनका औसत 55.36 का रहा है और वह फिलहाल सीजन के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके आईपीएल करियर के आंकड़े भी बेहद प्रभावशाली हैं—कुल 1,644 रन, दो शतक और 12 अर्धशतक।

साई सुदर्शन ने ये भी साबित कर दिया है कि वह सिर्फ एक आईपीएल स्टार नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य हैं। उनकी स्ट्राइक रोटेशन, क्लीन हिटिंग, स्थिरता और रन बनाने की निरंतरता उन्हें तीनों फॉर्मेट के लिए एक परफेक्ट बल्लेबाज बनाती है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि यह युवा खिलाड़ी आने वाले समय में भारतीय टीम की रीढ़ बन सकता है।