IND vs OMAN: हार्दिक पंड्या ने पकड़ा हवा में उड़ता ‘सुपरमैन कैच’, सोशल मीडिया पर मचा धमाल

लॉन्ग लेग से तेज़ी से दाईं ओर दौड़ते हुए, उन्होंने अपनी नज़र गेंद से एक पल के लिए भी नहीं हटाई।

  • Written By:
  • Publish Date - September 20, 2025 / 12:20 AM IST

दुबई, 19 सितम्बर 2025: एशिया कप 2025 के भारत बनाम ओमान मुकाबले में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने ऐसा कैच पकड़ा, जिसे देखकर स्टेडियम में बैठे दर्शक ही नहीं, बल्कि टीवी पर देख रहे करोड़ों फैंस भी अपनी सीट से उछल पड़े। यह शानदार नजारा ओमान की पारी के 18वें ओवर में देखने को मिला, जब आमिर कलीम तेजी से खेल रहे थे और टीम को जीत की उम्मीदें जगा रहे थे।

हर्षित राणा की गेंद पर आमिर कलीम ने लेग स्टंप के बाहर पिच हुई गुडलेंथ बॉल को स्वीप करने की कोशिश की। शॉट शानदार था, गेंद ने बल्ले का पूरा मीठा हिस्सा लिया और पीछे स्क्वायर लेग की दिशा में हवा में उड़ी—ऐसा लग रहा था कि गेंद सीधा छह रन के लिए बॉउंड्री पार कर जाएगी।

लेकिन वहां मौजूद थे हार्दिक पंड्या।

लॉन्ग लेग से तेज़ी से दाईं ओर दौड़ते हुए, उन्होंने अपनी नज़र गेंद से एक पल के लिए भी नहीं हटाई। आखिरी क्षण में उन्होंने छलांग लगाई और बॉउंड्री लाइन के ठीक पास हवा में उड़ते हुए एक हाथ से गेंद को लपक लिया। यह कैच न सिर्फ मैच का टर्निंग पॉइंट बना, बल्कि हार्दिक की एथलेटिक क्षमता और मैदान पर उनकी मौजूदगी का भी बेहतरीन उदाहरण साबित हुआ।

इस कैच से आमिर कलीम (64 रन) की पारी का अंत हुआ और ओमान का स्कोर 149 रन पर 2 विकेट हो गया। हार्दिक के इस कैच ने भारत को मैच में निर्णायक बढ़त दिलाने में मदद की और सोशल मीडिया पर इसे “Catch of the Tournament” कहा जाने लगा है।हार्दिक पंड्या का यह चमत्कारिक कैच न केवल तकनीकी रूप से बेहतरीन था, बल्कि इसने भारतीय टीम की फील्डिंग स्टैंडर्ड को भी नई ऊंचाई दी। ऐसे कैच ही बड़े टूर्नामेंट्स में टीम के आत्मविश्वास को मजबूती देते हैं।