भारत के खिलाफ स्टैंड पर मोहसिन नक़वी को गोल्ड मेडल

नक़वी ने एशिया कप फाइनल के बाद ट्रॉफी और विजेता पदक अपने होटल रूम में ले जाने का फैसला किया था, क्योंकि भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और उनके साथियों ने उनसे पुरस्कार लेने से इनकार कर दिया था

  • Written By:
  • Publish Date - October 5, 2025 / 12:22 PM IST

कराची, पाकिस्तान: एशिया कप 2025 के दौरान भारत के खिलाफ लिए गए रुख को लेकर पाकिस्तान के गृह मंत्री और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) अध्यक्ष मोहसिन नक़वी  (Mohsin Naqvi) को पाकिस्तान सरकार की ओर से शहीद जुल्फिकार अली भुट्टो एक्सीलेंस गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, यह सम्मान एक औपचारिक कार्यक्रम में कराची में दिया जाएगा, जिसकी तारीख अभी तय नहीं हुई है।

कार्यक्रम में पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ज़रदारी को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है।

नक़वी ने एशिया कप फाइनल के बाद ट्रॉफी और विजेता पदक अपने होटल रूम में ले जाने का फैसला किया था, क्योंकि भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और उनके साथियों ने उनसे पुरस्कार लेने से इनकार कर दिया था। बाद में ये ट्रॉफी और पदक यूएई क्रिकेट बोर्ड को सौंप दिए गए, लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह कब और कैसे भारत को सौंपे जाएंगे।

इस घटना के चलते नक़वी की कड़ी आलोचना हुई थी, लेकिन पाकिस्तान में उन्हें “राष्ट्रीय गर्व बहाल करने वाला कदम” कहकर सम्मानित किया जा रहा है। सिंध और कराची बास्केटबॉल संघों के अध्यक्ष एडवोकेट ग़ुलाम अब्बास जमाल ने इस अवॉर्ड की घोषणा की।

उधर, एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने पूरे विवाद पर खेद जताया है, लेकिन नक़वी अब भी अपने स्टैंड पर अड़े हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, “मैंने BCCI से कभी माफ़ी नहीं मांगी और ना ही कभी मांगूंगा। मैंने कुछ गलत नहीं किया।” नक़वी इस समय पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष भी हैं।