IND vs BAN : India A की बड़ी हार

दोहा के वेस्ट एंड पार्क स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफ़ाइनल में मैच टाई होने के बाद नतीजा सुपर ओवर से निकला। मैच की शुरुआत में भारत ए के कप्तान जितेश शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी।

  • Written By:
  • Publish Date - November 21, 2025 / 09:13 PM IST

दोहा (क़तर): एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट में इंडिया ए टीम (India A Team)को करारी हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश ए जैसी सामान्य दिखने वाली टीम ने भारत ए को हराकर फाइनल में जगह बना ली। सोशल मीडिया पर फ़ैंस टीम इंडिया के खिलाड़ियों से बेहद नाराज़ हैं। उनका कहना है कि आईपीएल में बड़े-बड़े सिक्स मारने वाले खिलाड़ी ज़रूरत पड़ने पर टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहते हैं।

दोहा के वेस्ट एंड पार्क स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफ़ाइनल में मैच टाई होने के बाद नतीजा सुपर ओवर से निकला। मैच की शुरुआत में भारत ए के कप्तान जितेश शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश ए ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 194 रन बनाए। शुरुआती बल्लेबाज़ असफल रहे लेकिन मिडिल ऑर्डर में हबीबुर रहमान सोहन ने 65 रन की अहम पारी खेली। अंतिम ओवरों में एसएम मेहरूब ने 18 गेंदों में 48* रन बनाकर टीम को मज़बूत स्कोर तक पहुंचाया। भारत की ओर से गुरजप्रीत सिंह ने 2 विकेट लिए।

195 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया ए टीम ने भी कड़ा मुकाबला किया। निहाल वढेरा की 32* रन की नाबाद पारी की बदौलत भारत ए ने भी 20 ओवर में 6 विकेट पर 194 रन बनाए और मैच टाई हो गया। इसके बाद फैसला सुपर ओवर में हुआ।

सुपर ओवर में भारत ए पूरी तरह फ्लॉप रही। बांग्लादेश के गेंदबाज़ रिपन मोंडोल ने दो शानदार यॉर्कर डालकर जितेश शर्मा और अशुतोष शर्मा को आउट कर दिया। भारत ए एक भी रन नहीं बना सकी। बांग्लादेश ए को जीत के लिए सिर्फ 1 रन चाहिए था। पहली गेंद पर यासिर अली आउट हुए, लेकिन दूसरी गेंद वाइड निकल गई और बांग्लादेश ए ने मैच और फाइनल दोनों अपने नाम कर लिए।

सुपर ओवर में शानदार गेंदबाज़ी करने वाले रिपन मोंडोल को ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ चुना गया। अब बांग्लादेश ए 23 नवंबर को होने वाले फाइनल में दूसरे सेमीफ़ाइनल के विजेता से भिड़ेगी। इंडिया ए हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई।