भारत बना महिला वर्ल्ड कप चैंपियन, शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा का धमाका

भारत की जीत की हीरो रहीं शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा. शेफाली ने पहले बल्ले से तूफानी 87 रन बनाए और फिर गेंदबाजी में दो अहम विकेट झटके

  • Written By:
  • Publish Date - November 3, 2025 / 12:09 AM IST

नवी मुंबई: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 47 साल के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए इतिहास रच दिया है. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreeet Kaur) की कप्तानी में भारत ने रविवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया.

भारत की जीत की हीरो रहीं शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा. शेफाली ने पहले बल्ले से तूफानी 87 रन बनाए और फिर गेंदबाजी में दो अहम विकेट झटके. वहीं, दीप्ति शर्मा ने बल्ले से 58 रन की पारी खेली और गेंद से पांच विकेट लेकर मैच पूरी तरह भारत के पक्ष में कर दिया. उनकी ऑलराउंड परफॉर्मेंस ने उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बनाया.

India Women Team

टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी चुनी. भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए. शेफाली वर्मा (87), दीप्ति शर्मा (58), स्मृति मंधाना (45) और ऋचा घोष (34) ने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. साउथ अफ्रीका की ओर से आयाबोंगा खाका ने तीन विकेट लिए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम कप्तान लौरा वोल्वार्ट के शानदार शतक के बावजूद 246 रन पर ऑलआउट हो गई. वोल्वार्ट ने लगातार दूसरा शतक जमाया, लेकिन उनकी पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी. भारत की गेंदबाजों ने सटीक प्रदर्शन किया — दीप्ति शर्मा ने 5 विकेट, जबकि शेफाली वर्मा और श्री चरणी ने मिलकर विपक्ष को रोक दिया.

इस जीत के साथ भारतीय महिला टीम ने क्रिकेट इतिहास में नया अध्याय लिख दिया है. अब हरमनप्रीत कौर का नाम कपिल देव, एमएस धोनी और रोहित शर्मा की सूची में जुड़ गया है, जिन्होंने भारत को विश्व कप दिलाया.

दोनों टीमों की प्लेइंग XI:
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, अमनजोत कौर, जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर।
साउथ अफ्रीका: लौरा वोल्वार्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्ज, सुने लुस, मारिजान कैप, अनेरी डेरेकसन, अनेके बॉश, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नदिन डी क्लार्क, आयाबोंगा खाका, नॉन्कुलुलेको मलाबा।