अबु धाबी: आईपीएल मिनी ऑक्शन (IPL mini auction) में इस बार युवा खिलाड़ियों और बड़े नामों पर जमकर पैसा बरसा। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने इतिहास रचते हुए आईपीएल के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा। इससे पहले यह रिकॉर्ड मिचेल स्टार्क के नाम था जिन्हें 2024 में केकेआर ने 24.75 करोड़ में खरीदा था। आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी अब भी ऋषभ पंत हैं जिन्हें 27 करोड़ रुपये में खरीदा गया था।
ऑक्शन की सबसे चौंकाने वाली कहानी दो युवा भारतीय खिलाड़ियों की रही। 20 साल के प्रशांत वीर और 19 साल के कार्तिक शर्मा दोनों को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा। खास बात यह रही कि दोनों की बेस प्राइस सिर्फ 30 लाख रुपये थी और सीएसके ने 47 गुना ज्यादा कीमत देकर इन पर भरोसा जताया। प्रशांत वीर उत्तर प्रदेश से आते हैं जबकि कार्तिक शर्मा राजस्थान के रहने वाले हैं।
इसके अलावा युवा तेज गेंदबाज आकिब नबी डार को दिल्ली कैपिटल्स ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा। तेज गेंदबाजों की मांग इस ऑक्शन में काफी रही। कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को 18 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। न्यूजीलैंड के जैकब डफी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दक्षिण अफ्रीका के एनरिक नॉर्त्या को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2 2 करोड़ रुपये में खरीदा।
स्पिन विभाग में भी कई अहम सौदे हुए। रवि बिश्नोई को राजस्थान रॉयल्स ने 7.20 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं वेंकटेश अय्यर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। यह सौदा इसलिए चर्चा में रहा क्योंकि 2024 के मेगा ऑक्शन में कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था।
कैमरन ग्रीन को भले ही ऑक्शन में 25.20 करोड़ रुपये की बोली लगी हो लेकिन उन्हें पूरी रकम नहीं मिलेगी। बीसीसीआई के नियमों के अनुसार विदेशी खिलाड़ियों के लिए मिनी ऑक्शन में 18 करोड़ रुपये की अधिकतम सीमा तय है। ग्रीन को 18 करोड़ रुपये ही मिलेंगे जबकि शेष 7.20 करोड़ रुपये बीसीसीआई के वेलफेयर फंड में जमा किए जाएंगे। यह नियम पिछले साल लागू किया गया था ताकि विदेशी खिलाड़ी जरूरत से ज्यादा कीमत का अनुचित लाभ न उठा सकें।