LIVE IND Vs AUS 2nd Test Day 3: जडेजा-अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया को 113 रन पर किया ढेर, भारत को मिला 114 रन का लक्ष्य
By : dineshakula, Last Updated : February 19, 2023 | 11:14 am
ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा (6), ट्रेविस हेड (43), स्टीव स्मिथ (9), मार्नस लाबुशाने (35). मैट रेनशॉ (2) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (0), कप्तान पैट कमिंस (0), एलेक्स कैरी (7), नाथन लियोन (8) और मैथ्यू कुनमन (0) कुछ खास कमाल नहीं कर सके.
भारत की ओर से उसकी दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने 42 रन देकर 7 विकेट और अश्विन ने 59 रन देकर 3 विकेट चटकाए. ऑस्ट्रेलिया ने पहले सेशन में ही 59 रन के अंदर अपने 9 विकेट गंवा दिए. जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 12वीं बार एक पारी में पांच विकेट चटकाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका यह पांच विकेट हॉल है.
मेहमान टीम ने पहली पारी में 263 रन बनाए थे जबकि भारतीय टीम पहली पारी में 262 रन बनाने में सफल रही. ऑस्ट्रेलिया को इस तरह पहली पारी के आधार पर केवल 1 रन की बढ़त मिली. पहली पारी में भारत के लिए अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी ने आठवें विकेट के लिए 177 गेंदों पर 114 रन की शानदार शतकीय साझेदारी की.
अक्षर पटेल 74 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 115 गेंदों पर 9 चौके और तीन छ्क्के लगाए. अश्विन ने 71 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 37 रन की उपयोगी पारी खेली. विराट कोहली ने 44 और कप्तान रोहित शर्मा ने 32 रन बनाए. वहीं, केएल राहुल (17), चेतेश्वर पुजारा (0), श्रेयस अय्यर (4), रवींद्र जडेजा (26) और केएस भरत (6) कुछ खास कमाल नहीं कर सके.
नाथन लियोन ने अपना पंजा खोलते हुए पांच विकेट चटकाए. उनके अलावा टॉड मर्फी और कुनमन ने दो-दो जबकि कप्तान पैट कमिंस ने एक विकेट अपने नाम किए.
इससे पहले, भारत ने पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को उसकी पहली पारी में 263 रन पर समेट दिया था. भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 4 विकेट अपने नाम किए. उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने भी 3-3 विकेट अपनी झोली में डाले.