पेरिस, 30 जुलाई (आईएएनएस)। पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) के चौथे दिन भारतीय दल के पास मेडल टैली में बढ़त हासिल करने और ग्रीष्मकालीन खेलों में भारत की सफलता का नया रिकॉर्ड बनाने का अवसर है।
व्यक्तिगत स्पर्धा में पहले ही ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी मनु भाकर और उनके जोड़ीदार सरबजोत सिंह 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेंगे। पेरिस में चल रहे ओलिंपिक गेम्स के चौथे दिन भारतीय प्लेयर्स 5 खेलों में हिस्सा लेंगे। इनमें शूटिंग, हॉकी, आर्चरी, बैडमिंटन और बॉक्सिंग शामिल है।
पेरिस ओलंपिक 2024 का तीसरा दिन भारत के लिए निराशाजनक रहा। उसके दोनों निशानेबाज रमिता जिंदल और अर्जुन बाबूता देश के लिए मेडल जीतने में सफल नहीं रहे, जबकि पुरुष तीरंदाजी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। हालांकि, चौथा दिन भारतीय दल के लिए नई उम्मीदें और अवसर लेकर आएगा। शूटिंग में भारत के पास अपने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने और एक नया इतिहास रचने का मौका है।
मेडल टैली में भारत के नाम सिर्फ एक मेडल है, वो भी शूटर मनु भाकर ने दिलाया है। ऐसे में भारत को मनु से दूसरे मेडल की उम्मीद है। वे सरबजोत के साथ 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड टीम ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेगी। इससे पहले रविवार को, मनु भाकर महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बन गई।
अब मनु अगर आज सरबजोत सिंह के साथ मिश्रित टीम 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में भारत को एक और ब्रॉन्ज मेडल दिलाती हैं तो वह बड़ा इतिहास रच सकती हैं। अगर मनु एक और ब्रॉन्ज मेडल जीतती हैं, तो वह एक ही ओलंपिक खेलों में दो पदक जीतने वाली स्वतंत्र भारत की पहली एथलीट बन जाएंगी।