अबू धाबी: आईपीएल 2026 (IPL 2026) की नीलामी भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के लिए भावनाओं से भरी रही। ऑक्शन के शुरुआती दौर में जब 75 लाख रुपये के बेस प्राइस पर भी कोई टीम उन्हें खरीदने आगे नहीं आई तो वह अनसोल्ड रह गए। इस दौरान पृथ्वी शॉ ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए लिखा कि सब ठीक है जिससे उनके निराश होने का अंदाजा लगाया गया।
हालांकि नीलामी के आखिरी चरण में तस्वीर पूरी तरह बदल गई। दिल्ली कैपिटल्स ने अचानक यू टर्न लेते हुए पृथ्वी शॉ को 75 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया। टीम के इस फैसले के बाद शॉ ने सोशल मीडिया पर राहत और खुशी जाहिर की और पुरानी पोस्ट हटा दी।
दिल्ली कैपिटल्स के साथ पृथ्वी शॉ की यह वापसी मानी जा रही है क्योंकि वह पहले भी कई सीजन तक इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा रह चुके हैं। आईपीएल में पृथ्वी शॉ ने अब तक 79 मैच खेले हैं और करीब 1900 रन बनाए हैं। शुरुआती करियर में शानदार प्रदर्शन के बावजूद हाल के सीजन में उनकी फॉर्म पर सवाल उठते रहे हैं।
ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद दोबारा अपनी पुरानी टीम से जुड़ना पृथ्वी शॉ के लिए नया मौका माना जा रहा है। क्रिकेट प्रशंसकों के बीच उनका यह सफर चर्चा का विषय बना हुआ है और अब सबकी नजर इस पर है कि वह आईपीएल 2026 में इस मौके का कितना फायदा उठा पाते हैं।