रांची: रांची में खेले जा रहे पहले वनडे (One day) में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। टीम के नियमित कप्तान टेम्बा बावुमा इस मैच में आराम पर हैं। टॉस के समय KL राहुल भारत की ओर से मौजूद रहे।
मार्करम ने कहा कि शाम को पड़ने वाली ओस को ध्यान में रखते हुए उन्होंने पहले गेंदबाजी चुनी है।
भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे। टीम तीन तेज गेंदबाज और तीन स्पिनरों के कॉम्बिनेशन के साथ उतरी है। रुतुराज गायकवाड़ की प्लेइंग XI में वापसी हुई है।