ऋषभ पंत ने रच दिया इतिहास, शतक के बाद हवा में मारी पलटी, वायरल हुआ जश्न

मैच में लखनऊ की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन जैसे ही ऋषभ पंत क्रीज़ पर आए, उन्होंने मिचेल मार्श के साथ मिलकर आरसीबी के गेंदबाज़ों की धज्जियां उड़ा दीं।

  • Written By:
  • Publish Date - May 27, 2025 / 09:45 PM IST

आरसीबी बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए आईपीएल 2025 मुकाबले में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी से धमाल मचा दिया। इस अहम मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 228 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। यह मुकाबला न सिर्फ रोमांचक रहा, बल्कि प्लेऑफ की तस्वीर को भी साफ कर गया। लखनऊ की जीत से बेंगलुरु की टॉप-2 में जगह पक्की हो गई और अब वह पंजाब किंग्स से क्वालीफायर 1 में भिड़ेगी। हार की स्थिति में बेंगलुरु को मुंबई इंडियंस के खिलाफ एलिमिनेटर खेलना होगा।

मैच में लखनऊ की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन जैसे ही ऋषभ पंत क्रीज़ पर आए, उन्होंने मिचेल मार्श के साथ मिलकर आरसीबी के गेंदबाज़ों की धज्जियां उड़ा दीं। दोनों के बीच 152 रनों की जबरदस्त साझेदारी हुई। मिचेल मार्श ने 67 रन बनाए, लेकिन पंत का बल्ला कुछ और ही कहर बरपा रहा था।

ऋषभ पंत ने केवल 54 गेंदों में शतक ठोका और फिर उस शतक का जश्न कुछ ऐसे अंदाज़ में मनाया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया। इकाना स्टेडियम की पिच पर जैसे ही पंत ने सेंचुरी पूरी की, उन्होंने हवा में जोरदार स्प्लिट मारते हुए जश्न मनाया। पंत का यह अनोखा सेलिब्रेशन उनके अंदाज़ को पूरी तरह बयां करता है – निडर, जोशीला और पूरी तरह एंटरटेनर।