PCB की नई कॉन्ट्रैक्ट पॉलिसी से सीनियर पाक खिलाड़ी नाराज़, कुछ ने ठुकराने का सोचा

पिछले साल बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान ही कैटेगरी A में थे। अब दोनों को कैटेगरी B में डाल दिया गया है।

  • Written By:
  • Publish Date - August 21, 2025 / 06:42 AM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पॉलिसी ने सीनियर खिलाड़ियों को चौंका दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, खिलाड़ियों को तब झटका लगा जब पता चला कि इस बार कैटेगरी A को हटा दिया गया है।

पिछले साल बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान ही कैटेगरी A में थे। अब दोनों को कैटेगरी B में डाल दिया गया है।

क्या है नया बदलाव?

  • नए कॉन्ट्रैक्ट 1 जुलाई 2025 से 30 जून 2026 तक के लिए हैं।

  • इस बार 30 पुरुष खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट मिला है (पिछले साल 27 थे)।

  • नए खिलाड़ियों को B, C और D कैटेगरी में बांटा गया है।

  • कैटेगरी A पूरी तरह से हटा दी गई है।

खिलाड़ियों की नाराज़गी

रिपोर्ट के मुताबिक, कई सीनियर खिलाड़ियों ने खुद को अपमानित महसूस किया और नाराज़गी जताई।
कुछ ने तो कॉन्ट्रैक्ट ठुकराने का भी मन बना लिया था।
हालांकि बिना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के भी कोई खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए खेल सकता है।

खिलाड़ियों को एक दिन पहले मिली जानकारी

  • खिलाड़ियों को सोमवार को एक अधिकारी ने कॉल कर के जानकारी दी थी।

  • सेलेक्टर्स मौजूद नहीं थे और इस फैसले की वजह भी नहीं बताई गई।

उठे सवाल, हुई लॉबिंग की चर्चा

रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि कुछ खिलाड़ियों को आकिब जावेद और कोच माइक हेसन के प्रभाव में कॉन्ट्रैक्ट मिला या प्रमोशन दिया गया।
फहीम अशरफ का नाम चर्चा में है, जिन्होंने इस साल सिर्फ 9 T20I खेले हैं और फिर भी उन्हें शामिल किया गया।