महिला वर्ल्ड कप एंथम रिलीज़
By : dineshakula, Last Updated : September 19, 2025 | 1:40 pm
By : dineshakula, Last Updated : September 19, 2025 | 1:40 pm
Womens’ World Cup: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का ऑफिशियल एंथम ब्रिंग इट होम शुक्रवार 19 सितंबर को रिलीज़ कर दिया गया है इस जोशीले और ऊर्जा से भरपूर गाने को लोकप्रिय गायिका श्रेया घोषाल ने गाया है इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इसका टीज़र वीडियो जारी करते हुए इसकी आधिकारिक घोषणा की.
इस एंथम के ज़रिए महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के जोश और जुनून को दर्शाया गया है वीडियो में श्रेया घोषाल खुद एंथम को गाते हुए नज़र आ रही हैं इससे पहले आईसीसी ने यह भी बताया था कि श्रेया घोषाल इस मेगा टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में लाइव परफॉर्म करेंगी यह समारोह गुवाहाटी में होगा और टूर्नामेंट की शुरुआत भारत और श्रीलंका के बीच 30 सितंबर को होने वाले मुकाबले से होगी.
ब्रिंग इट होम एंथम को इस तरह से तैयार किया गया है कि यह सिर्फ खिलाड़ियों के लिए नहीं बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों को भी इस टूर्नामेंट से भावनात्मक रूप से जोड़ सके यह गाना महिला क्रिकेट की ताकत और उसकी बढ़ती लोकप्रियता का प्रतीक बनकर सामने आया है.
Sing it with us 🎵
Tarikita Tarikita dhom… dhak dhak! 🥁
The #CWC25 event song ft. @shreyaghoshal is OUT NOW 🤩 pic.twitter.com/1Bw6O5DhgF
— ICC (@ICC) September 19, 2025