स्नैपचैट ने भारतीय यूजर्स के लिए पेश किए दो नए एआर लेंस

कंपनी ने भारतीय निकनेम कल्चर पर यूजीओवी के साथ साझेदारी में नया रिसर्च भी जारी किया, जिससे निकनेम्स के साथ लोगों के आकर्षण का पता चलता है।

  • Written By:
  • Publish Date - June 22, 2023 / 04:00 PM IST

नई दिल्ली, 22 जून (आईएएनएस)| पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैपचैट (Snap Chat) ने बुधवार को देश में यूजर्स के लिए दो नए निकनेम-थीम वाले ऑग्मेंटेड रियलिटी (एआर) लेंस पेश किए। रिपोर्ट के अनुसार, नये एआर लेंस ‘इंडियाज टॉप निकनेम्स’ और ‘माय निकनेम’ हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि ‘इंडियाज टॉप निकनेम्स’ लेंस में देश के पसंदीदा निकनेम की विशेषता वाले पांच बीस्पोक डिजाइन शामिल हैं।

इतना ही नहीं, पहली बार भारतीय अपना निकनेम बनाने के लिए ‘माई निकनेम’ लेंस को कस्टमाइज कर सकते हैं।

कंपनी ने भारतीय निकनेम कल्चर पर यूजीओवी के साथ साझेदारी में नया रिसर्च भी जारी किया, जिससे निकनेम्स के साथ लोगों के आकर्षण का पता चलता है।

रिसर्च के अनुसार, भारतीय युवा अपने उपनामों (निकनेम्स) का ऑनलाइन उपयोग करना पसंद करते हैं। आंकड़ों से यह भी पता चला कि 96 प्रतिशत से अधिक भारतीयों के जीवन में कम से कम एक निकनेम रहा है।

स्नैपचैट के डायरेक्टर, मीडिया पार्टनरशिप- एपीएसी कनिष्क खन्ना ने कहा कि निकनेम भारतीय जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है और हमें हमारे वास्तविक कनेक्शन- दोस्तों या परिवार द्वारा दिया जाता है।

कंपनी ने कहा कि सोनू, बाबू, माचा, शोना और पिंकी देश में सबसे लोकप्रिय प्रचलित निकनेम हैं। नए लेंसों का उपयोग करने के लिए, यूजर्स को केवल लेंस कैरोसेल में ‘एन’ टॉप निकनेम्स’ और ‘माई निकनेम इन’ को सर्च करना होगा।