रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को लेकर जिस तरीके से कांग्रेस और इसके इंडी गठबंधन के नेता टीका-टिप्पणी कर रहे हैं। उसे कहीं से भी लोग सामाजिक जनजीवन में स्वस्थ्य निंदा नहीं मानते हैं। अपशब्द और गाली-गलौज नहीं देने की सीख तो लोग अपने बच्चों को देते हैं कि बेटा कोई कुछ भी कहे चुपचाप वहां से हट जाना। लड़ाई झगड़ा कभी मत करना। अगर लोग चिड़ाए तो कभी खीझना मत, अपने गुस्से को नियंत्रण रखना।
बीजेपी कार्यकर्ता ने कहा -आज ठीक वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हो रहा है। आज जितने भी विपक्षी नेता हैं, वे लोग सिर्फ पीएम मोदी को गाली देना, मारना आदि न जाने कितने अपशब्द कह रहे हैं। ये वहीं नेता है जिनकी पार्टियां सरकार में आने के बाद जनता के पैसे को लूटती थी, लेकिन अब पीएम मोदी का नारा है न खाएंगे और न खाने देंगे। सारी भ्रष्टाचारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। जब कार्रवाई हो रही है तो इन भ्रष्ट पार्टियों के नेता पीएम मोदी की आलोचना के बजाए गाली और मारने जैसे शब्दों से मोदी के परिवार मानने वाली जनता को भड़काने का काम कर रहे हैं। यहां छत्तीसगढ़ में कोई नया वाक्या नहीं है।
भाजपा छत्तीसगढ़ ने सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस पर साधा निशाना। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत (Charandas Mahant) पर करारा हमला करते हुए सोशल मीडिया पर कार्टून पोस्ट कर कहा – चरणदास जी, आज आपसे हर छत्तीसगढ़िया कह रहा है “मैं हूं मोदी का परिवार, पहली लाठी मुझे मार”।
चरणदास जी, आज आपसे हर छत्तीसगढ़िया कह रहा है "मैं हूं मोदी का परिवार, पहली लाठी मुझे मार"#पहली_लाठी_मुझे_मार pic.twitter.com/3TOHV6JXtE
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) April 7, 2024
यह भी पढ़ें : चुनावी युद्ध : CM विष्णुदेव बोले, कांग्रेस ने झूठे ‘जनघोषणा पत्र’ से वोट बटोरा फिर ‘सत्ता’ पाते बन गए थे लुटेरे
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : ‘मोदी मैजिक’ किताब लिखने पर ‘अमित चिमनानी’ को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पत्र लिखकर दी बधाई
यह भी पढ़ें : यह शर्मनाक है कि ‘कांग्रेस’ पूछ रही है कि ‘कश्मीर’ से क्या वास्ता है?’-अमित शाह का पलटवार