रायपुर। यहां छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 75 पार के दावों की कौन कहे बहुमत के करीब भी सीटों का आंकड़ा नहीं पहुंचता दिखता है। वहीं बीजेपी ने चौंकाते हुए सारे सर्वे को नाकारते हुए बड़ी बढ़त की ओर है। वहीं कांग्रेस अपने पूर्व के बहुमत से रसातल की ओर बढ़ रही है।
विधानसभा का नाम- विधानसभा 62 पाटन
राउंड- 4
बीजेपी प्रत्याशी- विजय बघेल
कांग्रेस प्रत्याशी- भुपेश बघेल
बीजेपी वोट- 21403
कांग्रेस वोट- 21567
आगे-भुपेश बघेल
पीछे-विजय बघेल
चौथे राउंड में 164 वोट से आगे चल रहे सीएम बघेल
______________________________________________
चौथा राउंड सीतापुर विधानसभा
बीजेपी से रामकुमार टोप्पो 3262 वोट से आगे
लुण्ड्रा विधानसभा आठवां राउंड
बीजेपी से प्रबोध मिंज 16268 वोट से आगे
अंबिकापुर विधानसभा तीसरा राउंड
बीजेपी के राजेश अग्रवाल 366 वोट से आगे
____________________________________________________________
कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब कमरों
कुल मत – 6940
भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह(केंद्रीय राज्य मंत्री)
कुल मत – 7247
गोंगपा प्रत्याशी श्याम सिंह मरकाम
कुल मत – 5199
अब तक बढ़त – भाजपा
____________________________________________________________________
भाजपा 5880
कांग्रेस 3209
2671 आगे प्रेमचंद भाजपा आगे
टोटल मत
भाजपा 11915
कांग्रेस 9819
टोटल 2096 अब तक प्रेमचंद भाजपा आगे
____________________________________________________________
विधानसभा का नाम- दुर्ग ग्रामीण विधानसभा
राउंड- 3
बीजेपी प्रत्याशी- ललित चंद्राकर
कांग्रेस प्रत्याशी- ताम्रध्वज साहू
बीजेपी वोट- 16921
कांग्रेस वोट- 11798
आगे-BJP
पीछे-कांग्रेस
5123 मतों से पीछे चल रहे ताम्रध्वज साहू
__________________________________________________________________
जेसीसीजे गुलाब राज 2123
कांग्रेस डॉ के के ध्रुव 2079
भाजपा प्रणव मरपच्ची 2229
भाजपा 4217 वोट से आगे
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री @ArunSao3 जी ने मतगणना के पहले भगवान से आशीर्वाद लिया। pic.twitter.com/KHGNCtr3KD
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) December 3, 2023
यह भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर भाजपा आश्वस्त, मध्य प्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ में आगे
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में चौंकाऊ रुझान : 51 बीजेपी-37 पर कांग्रेस! भूपेश बघेल सहित दिग्गज पिछड़े
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में चौंकाऊ रुझान : 51 बीजेपी-37 पर कांग्रेस! भूपेश बघेल सहित दिग्गज पिछड़े