रायपुर: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने रविवार को रायपुर से ‘नमो युवा रन’ (Namo Yuva Run) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह आयोजन भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) द्वारा देशभर के 75 शहरों में किया जा रहा है, जहां हर रैली में 10,000 से अधिक प्रतिभागियों के शामिल होने का लक्ष्य रखा गया है।
#WATCH | Chhattisgarh Deputy CM Arun Sao flags off ‘Namo Yuva Run’ in Raipur. pic.twitter.com/3eMqzLgcNv
— ANI (@ANI) September 21, 2025
यह कार्यक्रम 17 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक चलेगा। इसका उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से लेकर महात्मा गांधी की जयंती तक के 15 दिनों को सेवा और जागरूकता के रूप में मनाना है।
VIDEO | Raipur: On ‘NaMo Yuva Run: For A Nasha Mukt Bharat’ campaign, Chhattisgarh Deputy CM Arun Sao says, “On the occasion of PM Modi ji’s 75th birthday, NaMo Yuva Run for a Nasha Mukt Bharat was organised in 75 major cities of the country. In Raipur and Bilaspur, the run was… pic.twitter.com/62Ugy0CKgo
— Press Trust of India (@PTI_News) September 21, 2025
कार्यक्रम दो चरणों में आयोजित किया जा रहा है –
पहला चरण (17 सितंबर): देशभर के 1000 जिलों में रक्तदान शिविर आयोजित किए गए।
दूसरा चरण (18 सितंबर से 2 अक्टूबर): हर मंडल स्तर पर रक्तदान शिविर जारी रहेंगे।
इसके साथ ही, इस अवधि में स्कूलों, अस्पतालों, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, नमघर, मंदिरों, पार्कों, नदी किनारों और ऐतिहासिक स्थलों पर बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान भी चलाए जा रहे हैं।
‘नमो युवा रन’ का उद्देश्य युवाओं को सामाजिक सेवा, फिटनेस और राष्ट्र निर्माण के प्रति प्रेरित करना है।