कोयला घोटाला : सूर्यकांत तिवारी और रोशन चंद्राकर समेत 4 आरोपियों का होगा नार्को टेस्ट !

छत्तीसगढ़ में कथित 500 करोड़ रुपये के कोयला घोटाला (Coal scam) मामले में एसीबी और ईओडब्ल्लू आरोपी सूर्यकांत तिवारी और कस्टम मीलिंग

  • Written By:
  • Updated On - October 14, 2024 / 11:45 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कथित 500 करोड़ रुपये (500 crore in Chhattisgarh) के कोयला घोटाला (Coal scam) मामले में एसीबी और ईओडब्ल्लू आरोपी सूर्यकांत तिवारी और कस्टम मीलिंग के आरोपी रोशन चंद्राकर समेत 4 लोगों का नार्को टेस्ट करवाएगी। इसके लिए एजेंसी ने विशेष कोर्ट में आवेदन भी प्रस्तुत कर दिया है। मामले की अगली सुनवाई दो दिन बाद 16 अक्टूबर को होगी।

बता दें कि एसीबी और ईओडब्बलू ने जिन आरोपियों के नार्को टेस्ट की मांग की है, उनमें कोल घोटाले का किंगपिन माना जाने वाला सूर्यकांत तिवारी, सूर्यकांत का छोटा भाई रजनीकांत तिवारी, सूर्यकांत के साथ काम करने वाला निखिल चंद्राकर और कस्टम मीलिंग के आरोपी रोशन चंद्राकर का नाम शामिल है।

क्या है कोयला घोटाला मामला ?

छत्तीसगढ़ में कथित 500 करोड़ रुपए के कोयला घोटाला मामले में लेवी वसूली का मामला ईडी की रेड में सामने आया था। आरोप है कि कोयला परिवहन के दौरान कोयला व्यापारियों से वसूली करने के लिए ऑनलाइन मिलने वाले परमिट को ऑफलाइन कर दिया गया था। खनिज विभाग के तत्कालीन संचालक आईएएस समीर बिश्नोई ने इसके लिए 15 जुलाई 2020 को आदेश जारी किया था। इसके लिए सिंडिकेट बनाकर वसूली की जाती थी। पूरे मामले का मास्टरमाइंड कोयला व्यापारी सूर्यकांत तिवारी को माना गया था।

यह भी पढ़ें : साव ने किया कॉल फटाफट तो काम हुआ सांय- सांय, दिखा ये नजारा

यह भी पढ़ें : सूरजपुर हत्याकांड : गुस्साई भीड़ ने आरोपी का घर किया आग के हवाले, एसडीएम को दौड़ा लिया