नई दिल्ली, 13 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में राजनीतिक जमीन तलाश रही कांग्रेस को भाजपा (BJP Congress) ने बुधवार को एक बड़ा झटका दिया। उत्तर प्रदेश में तीन बार विधायक का चुनाव जीतने वाले पूर्व कांग्रेस विधायक और वर्तमान में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अजय कपूर (Party’s national secretary Ajay Kapoor) ने बुधवार को भाजपा का दामन थाम लिया।
वहीं, अनिल बलूनी ने अजय कपूर का पार्टी में स्वागत करते हुए बताया है कि वह उत्तर प्रदेश में तीन बार विधायक रह चुके हैं और वर्तमान में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव का पदभार संभाल रहे थे।
भाजपा में शामिल होने के बाद अजय कपूर ने कहा कि उन्होंने 37 वर्ष तक ईमानदारी से कांग्रेस में काम किया है। लेकिन, अब उन्हें लगता है कि देश के हर व्यक्ति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के साथ जुड़ना चाहिए।
यह भी पढ़ें : आप भी बन सकते हैं ‘जन औषधि केंद्र’ के मालिक, यह है पूरी प्रक्रिया