उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से डिप्टी CM अरुण साव ने की भेंट, दिया न्योता

By : madhukar dubey, Last Updated : October 30, 2024 | 6:27 pm

रायपुर। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव (Deputy Chief Minister Arun Sao) ने आज अपने एक दिवसीय नई दिल्ली प्रवास के दौरान देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) से भेंट की। उन्होंने राज्य शासन की ओर से उप राष्ट्रपति को राज्योत्सव के समापन एवं राज्य अलंकरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। नया रायपुर, अटल नगर में आयोजित तीन दिवसीय राज्योत्सव का समापन एवं राज्य अलंकरण समारोह 6 नवम्बर को होगा।

  • उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा आगामी 4 नवम्बर से 6 नवम्बर तक नया रायपुर, अटल नगर में तीन दिवसीय भव्य राज्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं पर आधारित विकास प्रदर्शनी लगाई जाएगी। तीनों दिन शाम को सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे।

यह भी पढ़ें : अपने साथियों की क्रब पर संवेदना जताने के लिए पहुंचा हाथियों का झुंड ! दहाड़ मारकर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि