कांग्रेस की न्याय यात्रा पर MLA पुरंदर मिश्रा ने छोड़े सियासी तीर

दुर्ग में मासूम के साथ दरिंदगी मामले के बाद कांग्रेस बेटी बचाओ न्याय यात्रा कर रही है. पीसीसी चीफ दीपक बैज आज लोरमी में इस

  • Written By:
  • Updated On - April 20, 2025 / 02:18 PM IST

रायपुर। (Congress Save Daughter Justice YatraCongress Save Daughter Justice Yatra) दुर्ग में मासूम के साथ दरिंदगी मामले के बाद कांग्रेस बेटी बचाओ न्याय यात्रा कर रही है. पीसीसी चीफ दीपक बैज आज लोरमी में इस यात्रा में शामिल होंगे. इसे लेकर विधायक पुरंदर मिश्रा (MLA Purandar Mishra) ने कहा कि दीपक बैज पीसीसी अध्यक्ष हैं. उन्हें कही आने-जाने से हमने कभी नहीं रोका है. लेकिन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ भाजपा का नारा है. कांग्रेस क्या बेटी बचाएगी, दीपक बैज आज अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं… अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि जनता ने इनको बता दिया है कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ के लायक नहीं है।

  • विधायक पुरंदर मिश्रा ने कांग्रेस को नियमों में रहकर प्रदर्शन करने की हिदायत दी है. उन्होंने कांग्रेस द्वारा कल होने वाले प्रदर्शन को लेकर कहा कि अच्छा है प्रदर्शन करें. भाजपा ने छत्तीसगढ़ में अपनी ताकत दिखा दी है. कांग्रेस भी अपनी ताकत दिखाए. नियम में रहकर प्रदर्शन करे कांग्रेस. अन्यथा उन्हीं को नुकसान होगा।

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : एक फर्जी डॉक्टर ने ली थी पूर्व विस अध्यक्ष की जान, अब FIR