नक्सलियों ने पहाड़ियों के सुरंग में छिपा कर रखे थे ये खतरनाक सामान… देखें VIDEO

छत्तीसगढ़ के बीजापुर के मुर्कराजगुट्टा की पहाडिय़ों से नक्सलियों का सुरंग मिला। कैम्प जीड़पल्ली से कोबरा 208 की टीम नक्सल विरोधी

  • Written By:
  • Updated On - April 19, 2025 / 11:54 PM IST

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर (Bijapur) के मुर्कराजगुट्टा की पहाडिय़ों से नक्सलियों का सुरंग (Naxals tunnel from the hills) मिला। कैम्प जीड़पल्ली से कोबरा 208 की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। अभियान के दौरान मुर्कराजगुटटा की जंगल पहाड़ी में नक्सलियों के बंकरनुमा संरचना में छिपाया गया डम्प बरामद किया है।

  • डम्प को माओवादियों ने कांक्रीट आरसीसी स्लेब से बने बंकरनुमा कक्ष में छिपाकर रखा था। बंकरनुमा कमरा 20ङ्ग08 फिट साईज का था। बंकर से माओवादियों के छुपाकर रखे गये 06 नग सोलर प्लेट, 06 नग जरकीन, 02 नग माओवादी वर्दी, 02 नग सिलिंग पंखा बरामद किया। कोबरा 208 की टीम ने पूरे क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान मुर्कराजगुटटा की पहाड़ी जंगल से माओवादी डम्प छिपाने के 12 जगहों को खोजकर नष्ट किया।

सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई जारी

इसके पहले कोमटपल्ली और तुमरेल के जंगल से माओवादियों के हथियार बनाने का उपकरण, औजार, विस्फोटक सामग्री के साथ ही सोलर पैनल भी बरामद किया गया है। सुरक्षाबलों की तरफ से नक्सलियों के बटालियन कोर एरिया में लगातार गश्त सर्चिंग की कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़ें : शतक से 3 रन दूर रहे बटलर लेकिन गुजरात को दिल्ली पर दिलाई शानदार जीत