Jashpur : ‘मंहगी बाइक’ का पुलिस ने फेंका जाल! फंस गया ‘बाइक चोर गिरोह’ और फिर…

चोर भले की कोई चालाकी कर ले, लेकिन किसी न किसी दिन उसकी पोल खुल ही जाती है। वह अगर पुलिस 'अपने पर आए' जाए तो कोई भी अपराधी चाहे ..............

  • Written By:
  • Updated On - March 6, 2024 / 12:20 AM IST

जशपुर। चोर भले की कोई चालाकी कर ले, लेकिन किसी न किसी दिन उसकी पोल खुल ही जाती है। वह अगर पुलिस ‘अपने पर आए’ जाए तो कोई भी अपराधी चाहे कितना ही शातिर हो, वह पकड़ा ही जाता है। एक ऐसा ही वाक्या जशपुर (Jashpur) जिले के पत्थलगांव क्षेत्र में हुआ।

यहां एक शातिर बाइक चोर गिरोह (Vicious bike thief gang) को रंगेहाथ पकड़ने के लिए पहले 3 मंहगी बाइक लावारिस हालत में पुलिस ने खड़ी कर दी। फिर क्या था, बाइक चाेर गिरोह के सदस्य उसे उड़ाने के चक्कर में पड़ गए। जैसे ही वह बाइक चुराने आए तो उसी वक्त उनके ताक में बैठी पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। उनसे कड़ी पूछताछ करने पर पता चला, 24 बाइक का एक जखीरा बरामद कर लिया गया।

  • जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया, यह बदमाशों का गिरोह सरगुजा, जशपुर और रायगढ़ जिले मे चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. इन बदमाशों के गिरोह तक पहुंचने के लिए उन्हीं की कार्य योजना का सहारा लिया गया। इसके बाद सरगना सहित आधा दर्जन बच्चों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस गिरोह में शामिल पत्थलगांव का शातिर बदमाश से 5 मंहगी बाइक भी जप्त की गई है। बहरहाल, पुलिस की कामयाबी के चर्चे हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें : ‘मोदी की गारंटी’ को पूरा करते हुए ‘साकार’ करेंगे विकसित छत्तीसगढ़ का सपना-CM विष्णुदेव साय