रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा एवं प्रदेश प्रवक्ता रंजना साहू (BJP State Vice President Lakshmi Verma and State Spokesperson Ranjana Sahu) ने रोजमर्रा की वस्तुएँ व सब्जियाँ खरीदकर कांग्रेस नेताओं द्वारा महंगाई के विरोध (Opposition to inflation) को महज राजनीतिक नौटंकी करार दिया और कहा कि आज महंगाई के नाम पर घड़ियाली आँसू बहा रहे कांग्रेसी पहले अपने गिरेबाँ में झाँकें और देश को बताएँ कि कांग्रेस के शासनकाल में महंगाई की दर कितनी ज्यादा थी। भाजपा नेत्री द्वय ने कहा कि यूपीए के शासन में आज की तुलना में दुगुनी कीमत पर लोगों को रोजमर्रा की चीजें मुहैया हो रही थीं।
पहले कांग्रेस यह तो तय कर ले कि वह चाहती क्या है? भाजपा नेत्री द्वय ने पूछा कि क्या कांग्रेस को इस बात से परेशानी है कि आज सब्जी उत्पादक किसानों के उनकी उपज का सही मूल्य मिल रहा है? क्या कांग्रेस के लोग इस बात से परेशान हैं कि आज जनता को तमाम प्रकार के खाद्य पदार्थ वाजिब कीमत पर मिल रहे हैं? कांग्रेस ने कभी किसानों की फिक्र ही नहीं की। आज जब केंद्र सरकार किसानों की फिक्र करके और और उनको उनकी उपज का वाजिब मूल्य देकर उनके जीवन में खुशहाली लाने का काम कर रही है, आम जनता को वाजिब कीमत पर खाद्य पदार्थ और सब्जियाँ उपलब्ध करा रही है तो कांग्रेस इस तरह की नौटंकियाँ करके केवल अपनी जगहँसाई करा रही है।
यह भी पढ़ें: Inside story : BJP का मेगा ‘सोशल इंजीनियरिंग’ दांव! 17 प्रकोष्ठ कल रचेंगे ‘चुनावी’ चक्रव्यूह
यह भी पढ़ें: Political Story : BJP की ‘आंखें’ अब 11 लोस सीटों पर जमीं! पहली सूची में इन ‘सियासी महारथियों’ की चर्चा
यह भी पढ़ें: Inside Story : आखिर क्यों ‘जेलर और जेल प्रहरी’ की गई नौकरी! जेल में ‘अवैध वसूली’ का गोरखधंधा
यह भी पढ़ें: महतारी वंदन योजना के आधार सीडिंग की प्रक्रिया के लिए रविवार और अन्य अवकाश के दिनों में भी खुले रहेंगे बैंक
यह भी पढ़ें: Inside Story : कांग्रेस की सरकार में हुए घोटालों पर ‘ED’ एक्शन मोड में! छापे में मिले ‘महत्वपूर्ण’ दस्तावेज