छत्तीसगढ़ में गरजे राहुल गांधी! बोले, नरेंद्र मोदी ‘OBC’ पैदा नहीं हुए!

By : hashtagu, Last Updated : February 12, 2024 | 4:13 pm

रायपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) कोरबा के सीतामणि चौक से शुरू हो होकर ट्रांसपोर्ट नगर पहुंची। यहां राहुल ने गांधी ने चौक पर जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल ने OBC,GST,अग्निवीर योजना का जिक्र कर मोदी पर हमला बोला।

  • राहुल ने ये भी कहा कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में 74 फीसदी आबादी वाले OBC, दलित, आदिवासियों को नहीं बुलाया गया। वहां बड़े-बड़े पूंजीपति और फिल्म स्टार गए।
  • पाली-तानाखार में लंच के बाद 7 किलोमीटर बस यात्रा करते हुए राहुल की गुर्सीय, चोटिया और मोरगा गांव में 3 छोटी-छोटी सभाएं होंगी। 71 किलोमीटर बस यात्रा के बाद सूरजपुर के शिव नगर ग्राम पंचायत में यात्रा का रात्रि विश्राम होगा।
  1. भारत जोड़ो न्याय यात्रा कोरबा के सीतामणि चौक से शुरू हुई।
  2. राहुल गांधी ने ट्रांसपोर्ट नगर चौक पर जन सभा को संबोधित किया।
  3. भाषण में राहुल ने OBC, GST, नोटबंदी, अग्निवीर योजना को लेकर मोदी पर हमला बोला।
  4. पहली राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का जिक्र कर कहा- इसमें बड़े लोगों को बुलाया गया, गरीबों को नहीं।
  5. प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम में इंदिरा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया।
  6. छुुरी कला नगर पंचायत में राहुल गांधी ने कोसा बुनकरों से मुलाकात की।
  • हर वर्ग का समर्थन यात्रा को मिल रहा है- पायलट

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक जो यात्रा रही उसका असर पूरे भारत पर पड़ा था। इसलिए पूर्व से पश्चिम तक की एक और यात्रा राहुल गांधी कर रहे हैं। हर वर्ग का समर्थन यात्रा को मिल रहा है। हमारी सरकार की जो नीतियां थीं, उसका लाभ क्षेत्रवासियों को मिलेगा।

  • जयराम रमेश बोले- न्याय यात्रा 5 न्याय के लिए है

बिलासपुर-अंबिकापुर हाईवे पर सड़क किनारे प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इस दौरान यात्रा के संयोजक जयराम रमेश, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज मौजूद रहे।

संविधान का जो मूल उद्देश्य है उसके लिए यह यात्रा है। पिछला 10 साल अन्याय का काल रहा है। जयराम रमेश ने कहा भारत जोड़ो न्याय यात्रा 5 न्याय के लिए है। नारी न्याय, युवा न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय और हिस्सेदारी का न्याय। यह पूरी तरह से वैचारिक यात्रा है।

  • कटघोरा में सभा को किया संबोधित

राहुल गांधी ने कटघोरा में कहा कि देश में नफरत और हिंसा का जो माहौल बन रहा है उसकी वजह बेरोजगारी, महंगाई और डर है। इसलिए हमने यात्रा में न्याय शब्द जोड़ा।

  • जातिगत जनगणना देश का एक्स-रे- राहुल

राहुल गांधी ने एक बार फिर कहा कि देश में अगर जाति जनगणना हो गई तो ये एक्स-रे की तरह होगी। इससे पता चल जाएगा कि देश का कितना पैसा किसके साथ होगा। क्योंकि देश का सारा पैसा 1 फीसदी लोगों के पास है। जातीय जनगणना क्रांतिकारी कदम होगा और हम इसे करके रहेंगे।

  • मुझसे गलती हो जाती है, मैं मोदी नहीं हूं
  • राहुल गांधी ने कहा कि मैं बातें भूल जाता हूं। मुझसे गलती हो जाती है। क्योंकि मैं मोदी नहीं हूं।
  • एक्स आर्मी मैन ने कहा- राहुल पीएम बनेंगे

राहुल के साथ मौजूद आर्मी मैन ने कहा कि ये एक दिन देश के प्रधानमंत्री जरूर बनेंगे। उन्होंने कहा कि राहुल जी, सरकारी नौकरी में अगर थोड़ी रियायत मिले तो हम रिटायर होने के बाद भी देश की सेवा कर सकते हैं।

नरेंद्र मोदी OBC पैदा नहीं हुए- राहुल

राहुल गांधी ने एक बार फिर कहा कि नरेंद्र मोदी OBC पैदा नहीं हुए। सन 2000 में गुजरात की बीजेपी सरकार ने खुद नरेंद्र मोदी ने मोदी समुदाय को जनरल से हटाकर OBC किया है।

  • जो करना है करो लेकिन एक सवाल 3 बार खुद से पूछो

देश का जो धन है, इसमें से मुझे कितना मिला। बस यही सवाल पूछना, और कोई सवाल नहीं है। मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा जहां जाना है जाओ लेकिन मेरी तरफ से एक सवाल सुबह, दोपहर शाम जरूर पूछो। आखिर भारत माता ने मुझे आज कितना धन दिया। जिस दिन से 10 लाख लोगों ने ये सवाल पूछना शुरू कर दिया देश हिल जाएगा।

Screenshot 2024 02 12 122643 1707721144

सरकार कहेगी कोल इंडिया नहीं चल रही, इसे पूंजीपति को दे दो

राहुल ने कोल इंडिया के कर्मचारी से पूछा आपका बेटा क्या करता है। उन्होंने कहा बी-टेक करता है। राहुल ने पूछा- इसके लिए कितना पैसा दिया तो कर्मचारी ने बताया 5 लाख। राहुल ने कहा यही हाल रहा तो एक दिन सरकार कहेगी कोल इंडिया नहीं चल रही इसे किसी पूंजीपति को दे दो।

आपकी कमाई इनकी जेब में जा रही है

आप दिन भर मोबाइल देख रहे हो, क्योंकि पूंजीपति यही चाहते हैं। कुवैत में मैंने देखा ड्रिल करके तेल निकालते हैं। ऐसा ही कुआं इनके पास भी है, इस कुएं से आपका पैसा निकलकर इनकी जेब में जा रहा है। मेरे जाने के बाद भी आप मोबाइल देखेंगे।

चौबीस घंटे जय श्रीराम, जय श्रीराम करते हैं

राहुल ने कहा कि ये चौबीस घंटे जय श्रीराम, जय श्रीराम करते हैं लेकिन पिछड़े, दलित आदिवासियों की सुध लेने वाला कोई नहीं है।

अग्निवीर को 2 भागों में बांट दिया- राहुल

सरकार ने अग्निवीर को दो भागों में बांट दिया। पहले में 74 फीसदी वालों को भर्ती किया जाएगा जिन्हें चार साल में आउट कर दिया जाएगा। वहीं, 26 परसेंट वालों को पेंशन मिलेगी, शहीद का दर्जा मिलेगा।

राहुल ने पूछा- आप आर्मी में क्यों गए थे

राहुल गांधी ने एक्स सर्विस मैन से पूछा कि आप आर्मी में क्यों गए। उन्होंने जवाब दिया देश सेवा के लिए। इस पर राहुल ने कहा कि अब तो अग्निवीर योजना है। इसी भावना को लेकर युवा सेना में आना चाहते हैं, लेकिन अग्निवीर योजना में 4 साल ठेके पर काम कराया जाता है। अग्निवीर को शहीद का दर्जा भी नहीं दिया जाता है।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में कोई गरीब नहीं दिखा

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कोई किसान, गरीब नहीं पहुंचा। जबकि बड़े-बड़े पूंजीपति और सेलिब्रिटी को आमंत्रण मिला था। ये 74 फीसदी लोगों के पास कुछ नहीं बचा है। या तो थाली बजानी है या मोबाइल फोन दिखाना है।

देश का बजट 90 अफसर बांटते हैं

दिल्ली में बैठकर देश का बजट बनाने वाले 90 अफसरों में से 3 OBC, 1 दलित और 1 आदिवासी है। 74 फीसदी आबादी बजट का 6 फीसदी ले पाती है। बीजेपी कहती है हिंदू राष्ट्र और 74 फीसदी को कुछ नहीं मिल रहा है।

एक बार फिर OBC के बहाने पीएम मोदी पर हमला

राहुल गांधी ने एक बार फिर OBC वर्ग का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि देश में 50 फीसदी OBC हैं, दलित 16 फीसदी हैं और आदिवासी 8 फीसदी हैं। यानी कुल 74 फीसदी में अडानी-अंबानी की कंपनियों में इनमें से कितने हैं। मैंने आंकड़ा निकाला है इनमें से कोई नहीं है। देश की 2 सौ बड़ी कंपनियों का कोई मालिक न OBC हैं न दलित हैं और न आदिवासी हैं। सीनियर मैनेजमेंट में भी इस वर्ग का कोई नहीं है।

सरकार आपके GST का पैसा पूंजीपतियों को दे रही

अरबपति भी उतना ही टैक्स दे रहा है जितना आम आदमी दे रहा है। GST का पैसा आपकी जेब से सरकार के पास जाता है। सरकार आपके GST का पैसा ठेके जरिए पूंजीपतियों को दे रही है। आप GST भर रहे हैं और आपका पैसा वही 2-3 लोगों के पास जा रहा है।

नफरत और हिंसा अन्याय के कारण बढ़ रही- राहुल

ट्रांसपोर्ट नगर चौक पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नफरत और हिंसा अन्याय के कारण बढ़ रही है। लोगों ने कहा इसका कारण बेरोजगारी, महंगाई और डर है, इसलिए हमने यात्रा में न्याय शब्द जोड़ा।

  • एक बार फिर OBC के बहाने पीएम मोदी पर हमला

राहुल गांधी ने एक बार फिर OBC वर्ग का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि देश में 50 फीसदी OBC हैं, दलित 16 फीसदी हैं और आदिवासी 8 फीसदी हैं। यानी कुल 74 फीसदी में अडानी-अंबानी की कंपनियों में इनमें से कितने हैं। मैंने आंकड़ा निकाला है इनमें से कोई नहीं है। देश की 2 सौ बड़ी कंपनियों का कोई मालिक न OBC हैं न दलित हैं और न आदिवासी हैं। सीनियर मैनेजमेंट में भी इस वर्ग का कोई नहीं है।

यह भी पढ़ें : PM मोदी ने दिए 1 लाख से अधिक ‘युवाओं’ को वर्चुअल नियुक्ति पत्र! छत्तीसगढ़ के ‘युवाओं’ को मिली नौकरी