रायपुर (छत्तीसगढ़)। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय (Former MLA Vikas Upadhyay) ने आज छत्तीसगढ़ की राजधानी सहित समस्त जिलों में संचालित निजी एवं शासकीय विद्यालयों को तत्काल प्रभाव से गर्मी में बंद किये जाने हेतु मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र (Letter to Chief Minister Vishnudev Sai) प्रेषित किया। उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में वर्तमान में तापमान 44 डिग्री के ऊपर पहुँच चुका है, इस स्थिति में स्कूली बच्चों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एवं उनके स्वास्थ्य पर बहुत गंभीर प्रभाव भी पड़ सकता है। इसलिए स्कूल को गर्मी तक बन्द किये जाना अत्यंत आवश्यक है। विकास उपाध्याय ने साथ ही पत्र में प्रतिलिपि के माध्यम से कलेक्टर को भी इसकी सूचना दी है।
यह भी पढ़ें : ‘मैं मर्यादा भूल गया…’ विवादित बयान के लिए अनुराग कश्यप ने फिर मांगी माफी