जगदलपुर । छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान (Anti-Naxal campaign in Chhattisgarh) को सफलता मिलने का सिलसिला जारी है. सुकमा में एक बार फिर सुरक्षा बलों की टीम नक्सल संगठन (Security forces team naxalite organization) पर भारी पड़ी. सोमवार को अधिकारियों ने बताया कि 13 नक्सलियों को गिरफ्तार कर सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया. नक्सलियों की गिरफ्तारी दो अलग-अलग जगहों से की गई. शुक्रवार को चिंतलनार थाना अंतर्गत मुकरम गांव से छह और सात नक्सली जंगल से गिरफ्तार किये गये।
अधिकारियों ने बताया कि मडकाम बाजी राव पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. सुरक्षा बलों की टीम ने नक्सलियों के पास से जिलेटिन की 22 छड़ें, 20 खाली डेटोनेटर, 12 नग स्पाईक होल, 4 नग पेंसिल सेल, 10 डेटोनेटर, टिफिन और बम बरामद किये. सुकमा में नक्सलियों की बड़े पैमाने पर गिरफ्तारी से जवानों के हौसले बुलंद हैं. बता दें कि नक्सलियों का किला ध्वस्त करने के लिए जवानों को सरकार की तरफ से खुली छूट मिली हुई है. नक्सल विरोधी अभियान के दौरान जवान ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में जुटे हैं।
यह भी पढ़ें : अबूझमाड़ मुठभेड़ फर्जी होने का आरोप, चार बच्चे घायल: एक्टिविस्ट का दावा