रायपुर। अब मंत्रीमंडल को लेकर बीजेपी में मंत्रीमंडल (Cabinet in BJP) पर सस्पेंस कायम है। चर्चा है कि 10 विधायकों को मंत्रीमंडल में मौका दिया जा सकता है। लेकिन अभी तक सभी के नाम सामने नहीं आए है। वैसे बीजेपी के अनूठे और चौंकाने वाले फैसलों को देखते हुए कुछ भी संभव है। सूत्रों के हवाले से जो मंत्रीमंडल की सूची शीर्ष नेतृत्व को सौंपी गई है, उसको अभी मंजूरी नहीं मिली है। कायस लगाए जा रहे हैं कि हो सकता है कि 17 दिसंबर (17th December) तक मंत्रीमंडल के सदस्यों के नाम तय किए जा सकते हैं। नाम फाइनल होने के बाद शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू हो जाएगी। लेकिन सूचना है कि राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन 17 दिसंबर तक दिल्ली प्रवास पर है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि उनके लौटने के बाद मंत्रीमंडल में विस्तार हो सकता है।
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, राजेश मूणत, अजय चंद्राकर, केदार कश्यप, अमर अग्रवाल, रेणुका सिंह, ओपी चौधरी, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, रामविचार नेताम, डोमनलाल कोर्सेवाडा, विक्रम उसेंडी के कैबिनेट मंत्री बनाए जाने की चर्चा है। वैसे इनमें सिर्फ 10 विधायकों को ही मंत्री बनना है।
यह भी पढ़ें :कांग्रेस में ‘हार’ पर छिड़ा सियासी द्वंद! पूर्व मंत्री ‘जयसिंह अग्रवाल’ के बयान पर शोकॉज नोटिस
यह भी पढ़ें : हीरो मोटोकॉर्प ने 140 करोड़ रुपये में एथर एनर्जी में अतिरिक्त 3 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी