रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश बनने के बाद चुनी हुई सरकारों में वित्त मंत्री ओपी चौधरी (Finance Minister OP Chaudhary) दूसरे ऐसे मंत्री होंगे,जो बजट पेश करेंगे (Will present the budget)। इसके पूर्व छत्तीसगढ़ की पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी के समय वित्त मंत्रालय राजपरिवार से राजनीति में आए कोरिया की राजा रामचंद्र सिंहदेव के पास था। उन्होंने बजट पेश किया था। इसके बाद करीब 20 साल बाद ऐसा मौका है जब कोई अलग वित्त मंत्री बजट पेश करेंगे। वरना सिंहदेव के बाद हमेशा प्रदेश में मुख्यमंत्रियों द्वारा बजट पेश करने की परंपरा रही। डॉक्टर रमन सिंह लगातार बजट पेश करते रहे, पूर्व CM भूपेश बघेल ने भी वित्त मंत्रालय अपने पास रखा। मौजूद सरकार में वित्त मंत्रालय का जिम्मा ओपी चौधरी के पास है
विधानसभा के बजट सत्र के दौरान स्वास्थ्य भाग की ओर से विधानसभा केंपस में सभी विधायकों के लिए 14, 15, 16 फरवरी को 3 दिनों का विशेष स्वास्थ शिविर आयोजित किया गया है, जिसमें विधायक अपने स्वास्थ्य की जांच कराएंगे। छत्तीसगढ़ की विधानसभा की वेबसाइट को 40 से ज्यादा कैटेगरी में अपडेट किया गया है। जिसमें लोगों को सदन की कार्यवाही के बारे में जानकारी मिलेगी। इसके अलावा छत्तीसगढ़ विधानसभा का ई विधान के नाम से मोबाइल एप तैयार किया गया है जिसमें राज्यपाल का भाषण बजट बजट भाषण, बजट के आर्थिक सर्वेक्षण, अनुदान की मांगों कि जानकारी, विभागीय प्रशासकीय प्रतिवेदन, विधेयक, वार्षिक प्रतिवेदन यह सभी चीजें मिलेंगी।
यह भी पढ़ें : लोकसभा के चुनावी ‘महासमर’ के लिए BJP का शंखनाद! सियासी ‘योद्धाओं’ का आरंभ होगा ‘प्रचंड’
यह भी पढ़ें : बागेश्वर धाम सरकार ‘पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी’ का बड़ा खुलासा! बताए ‘सनातन धर्म क्या है’ पुस्तक लिखने के कारण
यह भी पढ़ें : डॉक्टर रमन सिंह बोले, बजट से मिलेगी विकास को गति