संयुक्त राष्ट्र, 5 सितम्बर (आईएएनएस)। तीन दिवसीय पोलियो टीकाकरण (vaccination) अभियान के पहले चरण में गाजा पट्टी के 187,000 बच्चों को पोलियो टीका लगाया गया। टीका लगाए गए सभी बच्चे 10 साल से कम उम्र के थे। यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र ने दी।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार,यूएन ऑफिस फॉर द कोऑर्डिनेशन ऑफ ह्यूमन अफेयर्स (ओसीएचए) ने बुधवार को कहा कि अब यह अभियान गुरुवार से तीन दिनों के लिए गाजा के दक्षिणी क्षेत्र में शुरू होगा, जिसके बाद उत्तरी क्षेत्र में चलाया जाएगा। 640,000 से अधिक बच्चों को टीके की दो खुराक (प्रत्येक खुराक चार सप्ताह के अंतराल पर) देने का लक्ष्य रखा गया है।
ओसीएचए ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयेसस ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों ने रविवार से अब तक 187,000 बच्चों को टीका लगाया है।
संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने कहा, “अभियान के शेष चरणों के लिए क्षेत्रीय स्तर पर संघर्ष विराम आवश्यक है, अन्यथा हम गाजा के बच्चों की सुरक्षा करने में विफल हो जाएंगे और अन्य बच्चों को खतरे में डाल देंगे।” यह अभियान 10 महीने के बच्चे के पोलियो से आंशिक रूप से लकवाग्रस्त हो जाने के बाद शुरू किया गया था।
ओसीएचए ने कहा कि टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए मध्य गाजा में 510 टीमें तैनात की गईं। इसमें 40 हेल्थ पार्टनर भाग ले रहे हैं। 17 स्वास्थ्य सेवा केन्द्र टीकाकरण संचालित कर रहे हैं और 23 अभियान के बारे में समुदायों को जानकारी दे रहे हैं।
गौरतलब है कि गाजा में लड़ाई जारी रहने के बावजूद टीकाकरण किया जा रहा है। हमास नियंत्रित गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पिछले 24 घंटों में 42 लोग मारे गए हैं तथा युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक 40,861 लोग मारे गए हैं।
फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र की मुख्य एजेंसी के प्रमुख फिलिप लाज़ारिनी ने बुधवार को लिखा, “बहुत बढ़िया प्रगति! गाजा के मध्य क्षेत्रों में हर दिन, अधिक से अधिक बच्चों को पोलियो के खिलाफ टीके लग रहे हैं।”
पोलियो अभियान की सफलता के बावजूद, स्थायी युद्ध विराम सुनिश्चित करने, गाजा में बंधकों को रिहा करने तथा इजरायल की जेलों में बंद अनेक फिलिस्तीनियों को वापस लाने के कूटनीतिक प्रयास विफल हो रहे हैं।
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को जोर देकर कहा कि इजरायली सैनिक मिस्र की सीमा से लगे गाजा के दक्षिणी छोर पर फिलाडेल्फिया गलियारे में बने रहेंगे।