पाकिस्तान में 5.1 तीव्रता का भूकंप, रावत के पास था केंद्र

ARY न्यूज के मुताबिक, झटकों के बाद लोग काफी देर तक खुले में डटे रहे, उन्हें आफ्टरशॉक्स का डर सता रहा था।

  • Written By:
  • Publish Date - August 3, 2025 / 10:43 AM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) के कई हिस्सों में रविवार तड़के 5.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। नेशनल सीस्मिक मॉनिटरिंग सेंटर (NSMC) के अनुसार, भूकंप रात 12:10 बजे आया और इसका एपिसेंटर रावत से 15 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में था। इसकी गहराई सिर्फ 10 किलोमीटर बताई गई है।

भूकंप के झटके इस्लामाबाद, रावलपिंडी, और आसपास के इलाकों जैसे मरदान, मुरी, हरिपुर, चकवाल, तलagang और कलर कहार तक महसूस किए गए। झटके महसूस होते ही लोग कलिमा तैय्यबा पढ़ते हुए घरों से बाहर निकल आए।

ARY न्यूज के मुताबिक, झटकों के बाद लोग काफी देर तक खुले में डटे रहे, उन्हें आफ्टरशॉक्स का डर सता रहा था।

गौरतलब है कि एक दिन पहले भी इसी तरह का भूकंप दर्ज किया गया था, जिससे क्षेत्र में लगातार भूकंपीय गतिविधियों को लेकर चिंता बढ़ गई है। फिलहाल किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।