तेल अवीव/तेहरान: इजराइल (Israel) और ईरान के बीच शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक करीब 8 घंटे तक भीषण जंग चली। भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे इजराइल ने ईरान पर एयरस्ट्राइक की, जिसमें परमाणु ठिकानों और सैन्य ठिकानों को दोबारा निशाना बनाया गया। हमले में ईरान के 78 लोग मारे गए, जबकि 350 से ज्यादा घायल हुए हैं।
इस हमले के जवाब में ईरान ने 150 बैलिस्टिक मिसाइलें इजराइल पर दागीं। इनमें से 6 मिसाइलें राजधानी तेल अवीव में गिरीं, जिनसे 2 लोगों की मौत और 90 से ज्यादा घायल होने की खबर है। ईरानी मीडिया का दावा है कि एक मिसाइल ने इजराइली रक्षा मंत्रालय को भी निशाना बनाया।
इस पूरे संघर्ष के चलते इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को एहतियातन सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया।
इससे पहले शुक्रवार सुबह 5:30 बजे, इजराइल ने ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर एक और हमला किया था, जिसमें 6 परमाणु वैज्ञानिकों और 20 से ज्यादा मिलिट्री कमांडर्स की मौत हुई थी।
इन लगातार हमलों और जवाबी कार्रवाई में कुल 228 लोगों की मौत और सैकड़ों घायल हो चुके हैं। तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है और मध्य पूर्व में बड़े युद्ध की आशंका गहराने लगी है।