ऑस्ट्रेलियाई PM ऐंथनी अल्बनीज़ ने 62 की उम्र में की शादी, डॉग ‘टोटो’ बना रिंग बेयरर

अल्बनीज़ और जोडी हेडन ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा, “हम अपने परिवार और करीबी दोस्तों के सामने अपने प्रेम और एक-दूसरे के प्रति प्रतिबद्धता को साझा करते हुए बेहद खुश हैं।”

  • Written By:
  • Publish Date - November 29, 2025 / 11:12 PM IST

कैनबरा (ऑस्ट्रेलिया): ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री (Australian Prime Minister) ऐंथनी अल्बनीज़ ने शनिवार को अपनी पार्टनर जोडी हेडन से शादी कर ली। वह देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं जिन्होंने कार्यकाल के दौरान विवाह किया है। 62 वर्षीय अल्बनीज़ ने यह निजी समारोह कैनबरा स्थित अपने आधिकारिक निवास ‘द लॉज’ के गार्डन में आयोजित किया।

शादी में उनका पालतू डॉग ‘टोटो’ भी शामिल रहा, जो रिंग बेयरर की भूमिका में नजर आया। अल्बनीज़ ने सोशल मीडिया पर केवल एक शब्द—“Married”—लिखते हुए एक वीडियो साझा किया, जिसमें वे बो-टाई पहने अपनी दुल्हन का हाथ थामे खुशी से मुस्कुराते दिखाई दिए, जबकि उन पर कंफ़ेटी बरस रही थी।

अल्बनीज़ और जोडी हेडन ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा, “हम अपने परिवार और करीबी दोस्तों के सामने अपने प्रेम और एक-दूसरे के प्रति प्रतिबद्धता को साझा करते हुए बेहद खुश हैं।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक्स पर पोस्ट कर अपने “good friend” ऐंथनी अल्बनीज़ और जोडी हेडन को शादी की शुभकामनाएं दीं।