चीन ने गाजा पट्टी में युद्धविराम करने की अपील की

यूएन स्थित उप चीनी प्रतिनिधि कंग श्वांग ने कहा कि यमन सरकार और अल हुथिय्युन ने हाल में वित्त और विमानन के मुद्दों पर सहमति कायम की।

  • Written By:
  • Publish Date - August 16, 2024 / 05:16 PM IST

बीजिंग, 16 अगस्त (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने यमन (Yemen) की स्थिति के बारे में सम्मेलन का आयोजन किया। इस मौके पर चीनी प्रतिनिधि ने कहा कि गाजा पट्टी में स्थायी युद्धविराम शीघ्र ही साकार करने की जरूरत है, ताकि यमन और लाल सागर समेत क्षेत्रीय तनाव शिथिल हो सके।

यूएन स्थित उप चीनी प्रतिनिधि कंग श्वांग ने कहा कि यमन सरकार और अल हुथिय्युन ने हाल में वित्त और विमानन के मुद्दों पर सहमति कायम की। चीन इसका स्वागत करता है। आशा है कि विभिन्न पक्ष इसे एक उदाहरण के रूप में लेंगे और यमन के लोगों के हितों व भलाई की दृष्टि से राजनीतिक समाधान पर कायम रहेंगे। वार्ता से विवादों को सुलझाया जाएगा, ताकि यमन के लोगों के नेतृत्व में और यमन के लोगों के स्वामित्व वाली व्यापक राजनीतिक प्रक्रिया बढ़ सके।

कंग श्वांग ने यह भी कहा कि लाल सागर की स्थिति में जारी तनाव चिंताजनक है। चीन फिर एक बार अल हुथिय्युन से विभिन्न देशों के व्यापारी जहाजों के अंतर्राष्ट्रीय कानून के अनुसार लाल सागर में नेविगेशन के अधिकार का सम्मान करने की अपील करता है, ताकि लाल सागर में जलमार्ग की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। इसके साथ ही विभिन्न पक्षों को संयम से काम लेकर क्षेत्रीय स्थिति बिगड़ने की कार्रवाई बंद करनी चाहिए।