बीजिंग, 23 दिसंबर (आईएएनएस)| तिब्बत से संबंधित कथित मानवाधिकार मुद्दों को लेकर नौ दिसंबर को दो चीनी अधिकारियों के खिलाफ अमेरिकी प्रतिबंधों के जवाब में चीन ने जवाबी कदम उठाने और दो अमेरिकी व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया। शुक्रवार को विदेश मंत्रालय के अनुसार, चीन के विदेशी-विरोधी प्रतिबंध कानून के अनुसार, चीनी पक्ष ने माइल्स मौचुन यू और टॉड स्टीन के खिलाफ प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।
चीन में उनकी सभी तरह की संपत्तियां फ्रीज की जाएंगी। चीन के भीतर किसी भी संगठन या व्यक्ति को उनके साथ लेन-देन करने की मनाही है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने मंत्रालय के हवाले से बताया कि दो लोगों और उनके परिवार के सदस्यों के वीजा या चीन में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह उपाय शुक्रवार को प्रभावी हो गया।