अरब देशों के साथ पांच सहयोग ढांचे स्थापित करने को तैयार है चीन:शी चिनफिंग

By : hashtagu, Last Updated : May 30, 2024 | 9:13 pm

बीजिंग, 30 मई (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग (Chinese President Xi Jinping) ने गुरुवार को पेइचिंग त्याओयुथाई नेशनल स्टेट गेस्टहाउस में चीन-अरब देश सहयोग मंच के 10वें मंत्री स्तरीय सम्मेलन (10th Ministerial Conference) के उद्घाटन समारोह में भाग लेकर मुख्य भाषण दिया।

उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों की समान कोशिशों से पहले चीन-अरब देश शिखर सम्मेलन में प्रस्तुत चीन-अरब देश व्यावहारिक सहयोग की आठ बड़ी समान कार्रवाइयों को बढ़ाने में महत्वपूर्ण प्रारंभिक उपलब्धियां प्राप्त की गई हैं। चीन इसके आधार पर अरब देशों के साथ पांच बड़े सहयोग ढांचे स्थापित करने को तैयार है ताकि चीन-अरब देशों के साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण में गति मिले।

पहला, अधिक जीवंत शक्ति से भरी नवाचार संचालित ढांचा। चीन अरब देशों के साथ जीवन स्वास्थ्य, एआई, ग्रीन व कम कार्बन, आधुनिक कृषि और स्पेस सूचना आदि क्षेत्रों में 10 संयुक्त प्रयोगशाला निर्मित करेगा।

दूसरा, अधिक बड़े पैमाने वाला निवेश व वित्त ढांचा। चीन अरब देशों के साथ व्यवसाय व निवेश सहयोग मंच स्थापित करेगा और मध्यपूर्व औद्योगिकीकरण के विशेष कर्ज तथा चीन-अरब देश वित्तीय सहयोग की विशेष ऋण सहयोग परियोजनाओं के कार्यांवयन को गति दी जाएगी।

तीसरा, अधिक चतुर्मुखी ऊर्जा सहयोग ढांचा। चीन अरब देशों के साथ तेल व गैस क्षेत्रों का रणनीतिक सहयोग मजबूत करेगा और सप्लाई सुरक्षा तथा बाजार सुरक्षा की डॉकिंग करेगा।

चौथा, अधिक संतुलित और पारस्परिक आर्थिक व व्यापारिक लाभ वाला ढांचा। चीन 3 अरब युआन वाली विकास सहयोग परियोजना के कार्यांवयन को जारी रखेगा और अरब देशों के साथ द्विपक्षीय व क्षेत्रीय मुक्त व्यापार समझौते की वार्ता में तेजी लाने को तैयार है।

पांचवां, अधिक व्यापक आयाम वाला सांस्कृतिक आदान-प्रदान ढांचा। चीन अरब पक्ष के साथ वैश्विक सभ्यता पहल चीन-अरब केंद्र स्थापित करने को तैयार है। चीन हर साल अरब पक्ष के 200 राजनीतिक नेताओं को चीन की यात्रा करने का न्योता देगा और भावी पांच साल में 1 करोड़ यात्रियों की पारस्परिक यात्री पूरा करने की कोशिश करेगा।