आपराधिक आरोपों का सामना करने वाले पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप

न्यूयॉर्क की ग्रैंड ज्यूरी ने बृहस्पतिवार को Donald Trump को 2016 के अभियान के दौरान एक पोर्न स्टार को चुपके से पैसे देने का आरोपी ठहराया है. हालांकि, 76 वर्षीय ट्रंप ने सभी आरोपों से इनकार किया है. 

  • Written By:
  • Publish Date - March 31, 2023 / 07:47 AM IST

न्यूयॉर्क: डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) आपराधिक आरोपों का सामना करने वाले पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए हैं. न्यूयॉर्क की ग्रैंड ज्यूरी ने बृहस्पतिवार को उन्हें 2016 के अभियान के दौरान एक पोर्न स्टार को चुपके से पैसे देने का आरोपी ठहराया है. हालांकि, 76 वर्षीय ट्रंप ने सभी आरोपों से इनकार किया है.

यह मामला ट्रंप के भविष्य को तय करेगा. यूएस कैपिटल में हुए दंगे और गायब वर्गीकृत फाइलों के मामलों से बचकर बाहर निकलने वाले ट्रंप को 44 वर्षीय वयस्क फिल्म अभिनेत्री स्टॉर्मी डेनियल्स से जुड़े एक सेक्स स्कैंडल पर अदालत का सामना करना पड़ा है. मैनहट्टन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी एल्विन ब्रैग के कार्यालय ने पुष्टि की कि उसने बृहस्पतिवार शाम ट्रंप के वकीलों से न्यूयॉर्क में पेशी के लिए “उनके आत्मसमर्पण पर समन्वय” करने के लिए संपर्क किया था.

ग्रैंड ज्यूरी के आरोपी ठहराने के कुछ ही मिनटों के भीतर जारी पांच पैरा वाले बयान में, ट्रंप ने बदला लेने की कसम खाई. ट्रंप ने कहा, “डेमोक्रेट्स ने झूठ बोला, धोखा दिया और अब उन्होंने अकल्पनीय किया है.

ट्रंप ने मामले को “राजनीतिक उत्पीड़न और चुनाव हस्तक्षेप” के रूप में बताते हुए खारिज किया है. अभियोजकों और उनके डेमोक्रेटिक विरोधियों के खिलाफ भड़कते हुए उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रपति जो बाइडेन पर उल्टा पड़ेगा. ट्रंप ने एक बयान में कहा, “यह इतिहास में उच्चतम स्तर पर राजनीतिक उत्पीड़न और चुनावी हस्तक्षेप है.”