सीरिया में भूकंप, रिक्टर स्केल पर 5.5 मापी गई तीव्रता

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक पहले आए भूकंप का केंद्र हामा से 21 किलोमीटर पूर्व में स्थित था।

  • Written By:
  • Publish Date - August 13, 2024 / 11:35 AM IST

दमिश्क, 13 अगस्त (आईएएनएस)। सोमवार की रात मध्य-पूर्व एशियाई देश सीरिया (Syria) के कई शहर भूकंप के तेज झटकों से हिल गए। भूकंप का केंद्र हामा शहर के पूर्व में 3.9 किलोमीटर की गहराई पर था।

सीरिया के राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के मुताबिक सोमवार रात 11:56 बजे देश के कई शहरों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। सबसे पहले देश के मध्य शहर हामा से 28 किमी पूर्व में 5.5 तीव्रता का भूकंप आया।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक पहले आए भूकंप का केंद्र हामा से 21 किलोमीटर पूर्व में स्थित था। स्थानीय अधिकारियों ने भूकंप की वजह से हुए नुकसान की रिपोर्ट अभी तक जारी नहीं की है।

देश के सरकारी टेलीवीजन ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर लोगों को भूकंप से बचाव के लिए कई पोस्ट किए। साथ ही भूकंप के बाद और झटके आने की संभावना जताते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की।

सीरिया के स्थानीय रेडियो स्टेशन शाम एफएम के माध्यम से सीरियाई राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के प्रमुख राएद अहमद ने कहा कि ये भूकंप के झटके किसी बड़े भूकंप की बानगी हो सकते हैं, लोगों को सतर्क रहना चाहिए।

इस बीच, हामा और दमिश्क में रहने वाले स्थानीय लोग संभावित भूकंप के खतरे की वजह से घर से बाहर रह रहे हैं।

बता दें, इससे पहले 2023 में उत्तरी और पश्चिमी सीरिया में 7.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था। इस भूकंप की वजह से देश में काफी लोगों की मौत हुई थी।