पाकिस्तान में जैश का टॉप आतंकी कमांडर अब्दुल अज़ीज़ रहस्यमयी हालात में मारा गया

अब्दुल अज़ीज़ भारत-विरोधी भाषणों और गज़वा-ए-हिंद जैसे जहरीले एजेंडे को प्रचारित करने के लिए कुख्यात था।

  • Written By:
  • Publish Date - June 3, 2025 / 03:48 PM IST

पाकिस्तान (Pakistan) में आतंकियों की रहस्यमयी मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस कड़ी में जैश-ए-मोहम्मद के शीर्ष कमांडर अब्दुल अज़ीज़ एसार की भी मौत हो गई है। वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया। उसकी मौत कैसे हुई, इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है।

अब्दुल अज़ीज़ भारत-विरोधी भाषणों और गज़वा-ए-हिंद जैसे जहरीले एजेंडे को प्रचारित करने के लिए कुख्यात था। वह युवाओं को भड़काऊ भाषणों के जरिए कट्टरपंथ की ओर धकेलता था। जैश के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उसकी तकरीरें अक्सर वायरल होती थीं।

जानकारी के मुताबिक, 3 जून को उसका अंतिम संस्कार बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय में किया गया। गौरतलब है कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत जिन आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था, उनमें बहावलपुर का जैश मुख्यालय भी शामिल था। उस एयरस्ट्राइक के बाद अज़ीज़ बुरी तरह बौखला गया था और भारत को लेकर कई भड़काऊ बयान दिए थे।

अब उसकी रहस्यमयी मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या यह आतंरिक साजिश का नतीजा है या फिर भारत के ऑपरेशन सिंदूर का अप्रत्यक्ष असर? इसकी जांच पाकिस्तान में चल रही है, लेकिन आधिकारिक तौर पर कुछ भी साफ नहीं हुआ है।