Pakistan : सीवेज के नमूनों में जंगली पोलियोवायरस का पता चला

पाकिस्तान (Paksitan) के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि मुल्क के उत्तर-पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा (केपी) प्रांत से सीवेज के नमूनों में वाइल्ड पोलियोवायरस पाया गया है।

  • Written By:
  • Publish Date - May 4, 2023 / 12:05 PM IST

इस्लामाबाद, 4 मई (आईएएनएस)| पाकिस्तान (Paksitan) के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि मुल्क के उत्तर-पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा (केपी) प्रांत से सीवेज के नमूनों में वाइल्ड पोलियोवायरस पाया गया है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वायरस 10 अप्रैल को केपी के हंगू जिले और प्रांतीय राजधानी पेशावर से एकत्र किए गए पर्यावरण के नमूनों में भी पाया गया था।

इस साल जनवरी में अफगानिस्तान के पूर्वी नांगरहार प्रांत में पाए गए पोलियोवायरस से दो वायरस आनुवंशिक रूप से जुड़े हुए हैं।

पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल कादिर पटेल ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान पोलियो के खिलाफ लड़ाई में मिलकर काम करना जारी रखेंगे।