ढाका। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान (Tarique Rehman) आज 17 साल के निर्वासन के बाद अपने देश बांग्लादेश लौट आए। वे लंदन से ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी जुबयदा रहमान और बेटी भी थीं।
समर्थकों ने ढाका में भारी संख्या में उनका स्वागत किया। कई जगहों पर भीड़ सड़कों पर उमड़ी और लोगों ने पोस्टर व झंडे लेकर उनकी ओर नारे लगाए। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
तारिक रहमान 60 वर्ष के हैं और वे पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बड़े बेटे हैं। उन्होंने बीएनपी का नेतृत्व लंबे समय तक विदेश से ही किया। अब वे बांग्लादेश में फरवरी में होने वाले आम चुनाव के लिए एक प्रमुख नेता के रूप में उभर रहे हैं।
उनका घर वापसी अवैध राजनीतिक माहौल और हाल के राजनीतिक तनाव के बीच हुई है। पिछले कुछ महीनों में देश में हिंसा और विरोध प्रदर्शन भी देखे गए हैं। रहमान की वापसी को कई लोग सत्ता और राजनीति के बदलते समीकरण के रूप में देख रहे हैं।
रहमान ने अपने देश लौटने से पहले करीब 17 साल लंदन में बिताए थे। उनका यह कदम बीएनपी के समर्थकों के लिए खास महत्व रखता है। आज का यह दिन ढाका में राजनीतिक इतिहास का एक बड़ा मोड़ माना जा रहा है।
यह खबर ढाका से सामने आई है, जहां राजनीतिक हलचल और उत्साह दोनों का माहौल बना हुआ है।
VIDEO | Dhaka: BNP Acting chairperson Tarique Rahman arrives in the Bangladeshi capital to a rousing welcome, weeks before the country goes to parliamentary elections.
Son of former Prime Minister Khaleda Zia, Tarique Rahman had been living in exile in London since 2008 in… pic.twitter.com/cJz4XGzfYb
— Press Trust of India (@PTI_News) December 25, 2025