अहमदाबाद विमान हादसे पर बोले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप: “भारत एक मजबूत देश है, इस हादसे से निपट लेगा”
By : hashtagu, Last Updated : June 13, 2025 | 12:02 am

Washington: अहमदाबाद में गुरुवार को हुए एयर इंडिया विमान हादसे पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने गहरा शोक जताया है। उन्होंने इस दुर्घटना को “विमानन इतिहास के सबसे भयानक हादसों में से एक” बताया। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका भारत की हर संभव मदद के लिए तैयार है।
ट्रंप ने व्हाइट हाउस से दिया बयान: “यह एक भयानक हादसा था। हमने भारत से कहा है कि हम जो भी मदद कर सकते हैं, करने के लिए तैयार हैं। भारत एक बड़ा और मजबूत देश है, और मुझे पूरा यकीन है कि वे इस मुश्किल हालात से निपट लेंगे।”
ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका तत्काल सहायता भेजने को तैयार है। उन्होंने भारत के प्रति समर्थन व्यक्त करते हुए कहा कि अमेरिका हर तरह से मदद देने को तैयार है, ताकि राहत और बचाव कार्य में तेजी लाई जा सके।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार:
-
विमान: एयर इंडिया बोइंग 787 ड्रीमलाइनर (रजिस्ट्रेशन: VT-ANB)
-
फ्लाइट नंबर: AI-171
-
रूट: अहमदाबाद से लंदन गैटविक
-
क्रैश का समय: टेकऑफ के तुरंत बाद
-
सवार लोग: कुल 242 (230 यात्री + 12 क्रू मेंबर)
-
पायलट: कैप्टन सुमीत सभरवाल (8,200 घंटे का अनुभव)
-
फर्स्ट ऑफिसर: क्लाइव कुंदर (1,100 घंटे का अनुभव)
ट्रंप के बयान से यह स्पष्ट है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस हादसे को लेकर संवेदनशील है और भारत के साथ खड़ा है।