लखनऊ में 8 जून को होगी क्रिकेटर रिंकू सिंह और नेत्री प्रिया सरोज की सगाई
By : dineshakula, Last Updated : June 1, 2025 | 6:54 pm
लखनऊ: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह (Rinku Singh) जल्द ही सियासी परिवार से रिश्तेदारी जोड़ने जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, रिंकू सिंह 8 जून को समाजवादी पार्टी की युवा नेता प्रिया सरोज के साथ सगाई करेंगे। यह समारोह लखनऊ के एक निजी होटल में आयोजित होगा, जहां दोनों परिवारों और कुछ करीबी लोगों की मौजूदगी में यह ख़ास पल साझा किया जाएगा।
आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेल चुके रिंकू अब अपनी निजी ज़िंदगी पर ध्यान देने की तैयारी में हैं। IPL सीज़न खत्म होते ही यह व्यक्तिगत समारोह चर्चा में आ गया है।
पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर रिंकू और प्रिया के पहले से सगाई कर लेने की अफवाहें चल रही थीं, लेकिन अब यह साफ हो गया है कि आधिकारिक रूप से सगाई का कार्यक्रम जून में ही होगा।
प्रिया सरोज, समाजवादी पार्टी के सिटिंग विधायक तुफानी सरोज की बेटी हैं। कुछ महीने पहले खुद तुफानी सरोज ने मीडिया से बातचीत में इस रिश्ते को लेकर स्थिति स्पष्ट की थी। उन्होंने बताया था कि रिंकू और प्रिया ने अपने-अपने परिवारों की सहमति से आगे बढ़ने का फैसला लिया है, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक सगाई नहीं हुई है—सिर्फ शुरुआती बातचीत हुई थी।
अब जब सगाई की तारीख और स्थान तय हो चुके हैं, तो यह जोड़ी एक नई शुरुआत की ओर बढ़ रही है, जिसे लेकर क्रिकेट और राजनीति दोनों हलकों में उत्सुकता बनी हुई है।




