रायपुर के बेबीलोन होटल में भीषण आग, 47 लोगों का रेस्क्यू

By : dineshakula, Last Updated : September 2, 2025 | 10:54 pm

रायपुर: राजधानी रायपुर के एक प्रसिद्ध होटल बेबीलोन टावर (Babylon Tower) में मंगलवार रात आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की शुरुआत करीब रात 9 बजे हुई जब होटल की पहली मंजिल पर स्थित केबल सिस्टम में धुआं उठता देखा गया। देखते ही देखते आग ऊपरी मंजिलों तक फैल गई, जिससे लिफ्ट बंद हो गई और दर्जनों लोग ऊपरी फ्लोर्स में फंस गए।

समय रहते रेस्क्यू, बड़ा हादसा टला

आग की सूचना मिलते ही तेलीबांधा थाना पुलिस, दमकल विभाग, और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। करीब 47 लोगों को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया। कुछ लोगों ने बताया कि धुआं इतना ज्यादा था कि वे खिड़की के शीशे तोड़कर नीचे कूदने की सोच रहे थे। हालांकि, दमकल टीम की तत्परता ने बड़ा हादसा टाल दिया।

कारण की जांच जारी, अधिकारियों ने किया निरीक्षण

कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह और एसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी की। बताया गया कि आग नीचे से शुरू होकर सीधे 7वें फ्लोर तक फैल गई, जिससे ऊपरी मंजिलों पर फंसे लोगों को दम घुटने की स्थिति का सामना करना पड़ा। आग पर नियंत्रण के बाद पूरे टावर की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई थी।

आशंका जताई जा रही है कि यह घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हुई, हालांकि प्रशासन ने साफ किया है कि असली कारण की पुष्टि जांच रिपोर्ट के बाद ही होगी।