कुणाल कामरा की टी-शर्ट पर विवाद: RSS जैसा प्रिंट देख BJP-Shiv Sena भड़की

By : hashtagu, Last Updated : November 26, 2025 | 6:46 pm

मुंबई: कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह ऐसी टी-शर्ट पहने दिख रहे हैं जिसमें एक कुत्ते की तस्वीर और उसके ऊपर ‘RSS’ जैसा दिखने वाला अक्षर छपा है। हालांकि ‘R’ का हिस्सा ठीक से नहीं दिख रहा, इसलिए कई लोग इसे ‘PSS’ भी बता रहे हैं।

कामरा ने यह फोटो 24 नवंबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट की थी और लिखा था—“यह फोटो किसी कॉमेडी क्लब की नहीं है।” उनका यह पोस्ट वायरल हो गया। इससे पहले मार्च में एक कॉमेडी क्लब में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पर पैरोडी सॉन्ग गाने के बाद शिवसैनिकों ने क्लब में तोड़फोड़ की थी।

टी-शर्ट के इस डिजाइन पर BJP और शिवसेना (शिंदे गुट) ने आपत्ति जताई है। दोनों दलों का कहना है कि कामरा ने टी-शर्ट के जरिए RSS का मजाक उड़ाया है। शिवसेना के मंत्री संजय शिरसाट ने कहा कि RSS को इस पर कड़ा जवाब देना चाहिए। उनका आरोप है कि कामरा पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तीखी टिप्पणियां करते रहे हैं।

मुंबई पुलिस ने कहा है कि वायरल फोटो और विवादित कंटेंट की जांच की जा रही है। जरूरत पड़ने पर कार्रवाई की जाएगी।