जशपुर। हिंदू धर्म के खिलाफ अपशब्द टिप्पणी (Abusive remarks against Hindu religion) करने वाले 7 लोगों को जशपुर पुलिस ने (7 Accused arrested) गिरफ्तार किया। आरोपीगण रूपनारायण एक्का, अरविंद कच्छप, पोलुस कुजूर, धरमू एक्का, दिनेश भगत, हर्ष कुजूर एवं मीरा तिर्की इसमें शामिल हैं। इसके पूर्व भी पूर्व में प्रकरण के अन्य 04 आरोपीगण सुनील कुमार खलखो, श्याम सुंदर मरावी, रेमिश तिर्की एवं संजय सक्सेना को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों के विरूद्ध थाना कुनकुरी में अप.क्र. 32/24 धारा 109, 153(ए), 153(बी), 294, 295(ए), 34, 505(2) भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
➡️प्रार्थी करनेल सिंह उम्र 52 साल निवासी चरईडांड़ ने दिनांक 28.07.2024 को थाना कुनकुरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 27.02.2024 को उपरोक्त सभी आरोपियों द्वारा एकराय होकर भारत मुक्ति मोर्चा राष्ट्रीय किसान मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में कुनकुरी सलियाटोली के मिनी स्टेडियम में 12 बजे से 15ः30 बजे तक आमसभा आयोजित कर हिन्दु धर्म के बारे में आपत्तिजनक एवं अपशब्द टिप्पणी करते हुये हिन्दू धर्म कोई धर्म नहीं हैं, मौलिक अधिकार को छिनना, एसटी/एससी एवं अन्य अन्य पिछड़ा वर्ग को सताना, टार्चर करना, अनुच्छेद-25 का हनन करना, धर्म के नाम पर नौटंकी करना, ईव्हीएम मशीन से चुनाव प्रक्रिया रोकना, धार्मिक गुरूओं के बारे में अपशब्द कहने की रिपोर्ट पर थाना कुनकुरी में उक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
➡️दिनांक 07.08.2024 को मुखबीर से कुनकुरी पुलिस को सूचना मिला कि उक्त प्रकरण के अन्य फरार आरोपीगण कुनकुरी में घूम रहे हैं, इस सूचना पर तत्काल थाना कुनकुरी स्टाॅफ द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी कर कुल 07 आरोपीगणों को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। पूछताछ में आरोपियों ने उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार करने पर उक्त सभी आरोपियों को दिनांक 07.08.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
यह भी पढ़ें : राजनीतिक आंदोलनों से सम्बंधित दर्ज प्रकरणों की समीक्षा! विजय शर्मा ने दिए दिशा-निर्देश
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : यहां तो चोर रुपए से भरा ATM उखाड़ ले गए
यह भी पढ़ें :राजेश मूणत का ‘भूपेश’ पर बड़ा सियासी हमला! कहा-बड़बोलापन और भ्रष्टाचार एक साथ करते रहे
यह भी पढ़ें :Chhattisgarh : एम्स में पहली बार ‘गुमशुदगी’ के मामले में नार्को टेस्ट!
यह भी पढ़ें :बंगलादेश जैसे ‘हालात’ वाले बयान पर ‘छत्तीसगढ़’ में चढ़ा सियासी पारा! भाजपा ने कांग्रेस पर दागे सवाल
यह भी पढ़ें :Inside Story : विष्णुदेव का चला सुदर्शन! पूरी हुईं ‘मुरादें’…और समस्याएं ‘छू मंतर’..VIDEO