रायपुर में वायुसेना का एयर शो: सूर्यकिरण जेट्स पहुंचे, 5 फ्लाइट्स की टाइमिंग बदली

5 नवंबर को नया रायपुर (अटल नगर) में यह एयर शो आयोजित होगा, जहां वायुसेना की सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम (SKAT) और आकाश गंगा पैराट्रूपर टीम अपने रोमांचक करतब दिखाएंगी।

  • Written By:
  • Publish Date - November 3, 2025 / 09:53 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के मौके पर राजधानी रायपुर में भारतीय वायुसेना का शानदार एयर शो (air show) होने जा रहा है। इसके लिए वायुसेना के विशेष फाइटर जेट्स रायपुर पहुंच चुके हैं। 5 नवंबर को नया रायपुर (अटल नगर) में यह एयर शो आयोजित होगा, जहां वायुसेना की सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम (SKAT) और आकाश गंगा पैराट्रूपर टीम अपने रोमांचक करतब दिखाएंगी।

एयर शो के कारण रायपुर एयरपोर्ट से 5 घरेलू उड़ानों की टाइमिंग बदली गई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार 5 नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक किसी भी विमान का टेकऑफ और लैंडिंग नहीं होगी। इस दौरान दिल्ली, लखनऊ, हैदराबाद और भुवनेश्वर की उड़ानों का समय रीशेड्यूल किया गया है। शनिवार को भी एयर शो की तैयारी के चलते फ्लाइट टाइमिंग में बदलाव देखने को मिला। लखनऊ से आने वाली फ्लाइट 9:15 की बजाय 8:15 पर पहुंची, दिल्ली की 8:40 वाली फ्लाइट 10:10 पर, हैदराबाद की 8:45 वाली फ्लाइट 12:20 पर, भुवनेश्वर की 1:25 की फ्लाइट 1:15 पर और दिल्ली की 1:45 की फ्लाइट 2:10 बजे रायपुर पहुंची।

एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे 4 और 5 नवंबर को अपनी उड़ानों की जानकारी पहले से जांच लें, क्योंकि इन दिनों रिहर्सल और एयर शो के चलते उड़ानें प्रभावित रहेंगी।

वायुसेना के अधिकारियों के मुताबिक, 4 नवंबर को रिहर्सल होगी और 5 नवंबर की सुबह 10 बजे मुख्य कार्यक्रम शुरू होगा। सूर्यकिरण टीम के 9 हॉक जेट्स करीब 40 मिनट तक आसमान में “बॉम्ब बर्स्ट”, “हार्ट इन द स्काई” और “एरोहेड” जैसे शानदार फॉर्मेशन पेश करेंगे।

आकाश गंगा टीम के पैराट्रूपर्स 10 हजार फीट की ऊंचाई से फ्री फॉल जंप कर दर्शकों को रोमांचित करेंगे। यह तकनीक दुनिया की स्पेशल फोर्स गुप्त अभियानों में इस्तेमाल करती हैं।

रायपुर के लोगों के लिए यह पहली बार होगा जब वे इतने करीब से सूर्यकिरण टीम और पैराट्रूपर्स का प्रदर्शन देख सकेंगे। राज्योत्सव के 25वें वर्ष में यह एयर शो देशभक्ति और रोमांच का अद्भुत संगम बनेगा।