रायपुर, 17 अगस्त 2024/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudev Sai) को राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित बीटीआई ग्राउंड में आयोजित दिव्य कला मेला में कलाकार सुश्री हीरा धृतलहरे (Ms. Heera Dhritalhare) ने अपने हाथों से बनाई पैरा शिल्प पोर्ट्रेट भेंट की। सुश्री हीरा की भेंट पाकर मुख्यमंत्री ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने सुश्री हीरा से कहा कि उनके पास पैरा शिल्प स्केच बनाने का अनूठा हुनर है और खूब अभ्यास कर इसको निखारना चाहिए। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रैक्टिस से परफेक्शन आता है, उसकी बारीकियाँ पता चलती है। लगातार प्रैक्टिस करके वो एक अच्छी शिल्पी बनकर देश-दुनिया में अपना और अपने प्रदेश का नाम रोशन कर सकती है।
यह भी पढ़ें : दिव्यांगजनों के जीवन में आई खुशियों की बहार! मिले उपकरण और ऋण स्वीकृति पत्र
यह भी पढ़ें : दिव्य कला मेला : केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने रायपुर में दिव्यांगजन पार्क निर्माण की घोषणा की
यह भी पढ़ें : विकास कार्यों और सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में मॉडल बने लोरमी – अरुण साव
यह भी पढ़ें :मनेगा रक्षाबंधन पर्व-इस दिन ‘देवी सुभद्रा’ अपने भाई भगवान बलभद्र और भगवान जगन्नाथ को बांधेंगी राखी-MLA पुरंदर मिश्रा