रायपुर। प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा (Excise Minister Kawasi Lakhma) अपने अंदाज के लिए मशहूर हैं। वे कभी अपनी बयानबाजी को लेकर आए दिन सुर्खियों में रहते हैं। एक बार फिर आबकारी मंत्री लखमा चर्चा में है। सोशल मीडिया पर मंत्री लखमा का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। इसमें वे एक ग्रामीण के साथ घूम घूमकर बीड़ी का कश लगाते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, मंत्री कवासी लखमा इन दिनों अपने क्षेत्र में दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने एक गांव में ग्रामीण से मुलाकात की। ग्रामीण बीड़ी जलाया हुआ था। मंत्री लखमा अपने बीड़ी को उसकी बीड़ी से जलाया और ग्रामीण का हाथ पकड़े उसके साथ घूम-घूम कर बीड़ी पीते दिखे। साथ ही नाक से धुंआ छोड़ते भी दिखे। उनके बीड़ी पीने (Smoking beedi) का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
मंत्री कवासी लखमा का बीड़ी पीते हुए वीडियो वायरल, नाक से निकाल रहे हैं धुंआ, कुछ लोगों कह रहे हैं कि ऐसा करके मंत्री धूम्रपान को प्रोत्साहित कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे ग्रामीण संस्कृति का अभिन्न हिस्सा बता रहे हैं.
मंत्री कवासी लखमा का बीड़ी पीते हुए वीडियो वायरल, नाक से निकाल रहे हैं धुंआ, कुछ लोगों कह रहे हैं कि ऐसा करके मंत्री धूम्रपान को प्रोत्साहित कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे ग्रामीण संस्कृति का अभिन्न हिस्सा बता रहे हैं.#kawasilakhma #Congress #Chhattisgarh #smoke #politicians pic.twitter.com/q2JvuTcFdZ
— Ammar raza (@Ammarra70427353) August 25, 2023
यह भी पढ़ें : धर्मगुरु ‘बालदास’ पर मंत्री डहरिया के ‘तीखे’ बोल, सतनामी ‘समाज’ को गिरा रहे हैं! इधर BJP ने भी…